क्रशर के चलना में ढक्कन लगाने के साथ रोजाना पानी छिड़काव की मांग
थाना प्रभारी व सीओ ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर चालू कराया क्रशर
मंडरो : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बड़तल्ला एवं आसपास के ग्रामीणों द्वारा क्रशर से उड़ रहे धूल एवं प्रदूषण को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने विरोध करते हुए क्रशर को बंद करा दिया और प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि क्रशर से उड़ने वाले धूल से खाने-पीने की वस्तु सहित अन्य सामान बरबाद हो जाता है. संबंध में कई बार क्रशर मालिकों से कहा गया फिर भी इसका कोई असर नहीं हुआ. ग्रामीणों ने क्रशर के चलना के उपर ढक्कन लगाने के साथ ही साथ प्रति दिन समय-समय पर पानी छिड़काव की मांग की.
इधर क्रशर बंद की सूचना पाकर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रामानुज वर्मा एवं मंडरो अंचलाधिकारी ओमप्रकाश मंडल क्रशर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर चालू कराया. इधर मंडरो अंचलाधिकारी ओमप्रकाश मंडल ने क्रशर मालिकों से कहा कि सरकारी माप दंड के अनुसार ही क्रशर मशीन चलाने की सलाह दी गयी गयी ताकि आमजनों को कोई परेशानी न हो.
