10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर बीडीओ के घर चोरी

दुस्साहस . साहिबगंज में सरकारी आवास भी सुरक्षित नहीं साहिबगंज में चोरों को मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे अफसरों के घरों को भी नहीं छोड़ते. बड़ा सवाल यह भी है कि सरकारी आवास भी असुरक्षित हैं. बीडीओ साहब घर में सोये रहे और चोर हजारों की संपत्ति लेकर फरार हो गये. साहिबगंज : […]

दुस्साहस . साहिबगंज में सरकारी आवास भी सुरक्षित नहीं

साहिबगंज में चोरों को मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे अफसरों के घरों को भी नहीं छोड़ते. बड़ा सवाल यह भी है कि सरकारी आवास भी असुरक्षित हैं. बीडीओ साहब घर में सोये रहे और चोर हजारों की संपत्ति लेकर फरार हो गये.
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित गुरुवार की रात्रि बीडीओ क्वार्टर से अज्ञात चोरों ने दीवार तड़प कर क्वार्टर में प्रवेश कर गैस सिलिंडर, चूल्हा, बरतन, मिक्सी सहित रसोई के समान की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार सुबह जब बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार जग कर उठे तो पाया कि रसोई घर का सभी समान बिखरा पडा है. वही कई समान गायब है इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि अज्ञात चोरो ने रात्रि में क्वार्टर की चहार दिवारी फान कर गैस सिलिंडर सहित अन्य समान लेकर फरार हो गया है. उन्होंने बताया कि चोरी को घटना की लिखित शिकायत जिरवाबाड़ी थाना को दी गयी है.
ज्ञात हो कि सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड को सुरक्षा हेतु होमगार्ड के जवान तैनात है फिर बीडीओ के क्वार्टर से चोरी हो जाना कई सवाल खड़ा करना है. वहीं विगत दो माह से शहर में चोरी घटना काफी बढ़ गयी है. थाना प्रभारी परमेश्वर पासवान ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी.
सोये रह गये बीडीओ साहेब, चोरों ने सामान कर दिया गायब
सुबह जब उठे तब पता चला घर में चोरी हो गयी
चोरों ने भारी भरकम सामान भी चुरा लिए, इनमें गैस सिलिंडर भी शामिल है
प्रखंड कार्यालय परिसर में है बीडीआे साहब का आवास
सुरक्षा के लिए रहते हैं होमगार्ड तैनात
किसी को भनक तक नहीं लगी रात में कि हो रही है चोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें