10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्रीराम के जयकारे से गूंजा शहर

निशान यात्रा. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खाटू श्याम भक्त मंडली ने निकाली यात्रा अमख पंचायत भवन से निकली यात्रा ने शहर के कई मार्गों का भ्रमण किया. इस दौरान राधा कृष्ण व रामदरबार के झांकी ने लोगों का मन मोह लिया. सड़क पर ब्रज की होली खेली गयी. जगह-जगह लोगों ने यात्रा में शामिल लोगों […]

निशान यात्रा. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खाटू श्याम भक्त मंडली ने निकाली यात्रा

अमख पंचायत भवन से निकली यात्रा ने शहर के कई मार्गों का भ्रमण किया. इस दौरान राधा कृष्ण व रामदरबार के झांकी ने लोगों का मन मोह लिया. सड़क पर ब्रज की होली खेली गयी. जगह-जगह लोगों ने यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया.
साहिबगंज : चौक बाजार स्थित अमख पंचायत भवन में मंगलवार 8:30 बजे निशान शोभा-यात्रा निकालने के पूर्व विधि विधान व वैदिक मंत्रोचार के साथ पुरोहित महेंद्र ने खाटू श्याम की निशान पूजा करायी. इसमें गाजे-बाजे व घोड़े के साथ सैकड़ों मारवाड़ी महिला व पुरुषों ने भव्य निशान-यात्रा निकाली. यात्रा पंचायत भवन से निकालकर चौक बाजार, गांधी रोड, बाटा चौक, न्यू रोड, एलसी रोड, महाजनपट्टी, जेएन राय रोड, गोपाल पुल, भरतिया रोड होते पुरुषोत्तम गली स्थित श्रीश्याम मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई. इस दौरान जगह-जगह पानी का छिड़काव किया गया था. ताकि खाली पांव चलनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
राम दरबार व राधा-कृष्ण की झांकी ने मोहा मन : निशान शोभा यात्रा के दौरान राम दरबार व राधा-कृष्ण की झांकी ने शहरवासियों का मन मोह लिया. श्रीश्याम भक्त मंडल के सदस्यों के द्वारा एक फूलों से सजा दरबार में कृष्ण जी की तसवीर को पुष्प माला पहनाकर रखा गया था.
भक्ति गीतों पर थिरके श्याम भक्त
निशान यात्रा में शामिल शहर के मारवाड़ी समाज के लोगों ने श्री श्याम की भक्ति गीत व होली गीत पर जम कर नृत्य किया. हर तरफ अबीर व गुलाल उड़ रहे थे. ऐेसा लग रहा था मानो वज्र की होली खेती जा रही है. यात्रा में शामिल सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चों की सेवा के लिए न्यू रोड में बर्बरिक भोजनालय, बहुरानी वस्त्रालय समेत महाजनपट्टी, राजस्थान विद्यालय के समीप, भरतिया कॉलोनी समेत दर्जनों स्थानों पर लोगों ने सेवा शिविर लगा कर चॉकलेट, शरबत व पानी का वितरण किया.
निशान यात्रा में कौन-कौन थे शामिल
श्रीश्याम भक्त मंडल द्वारा निकाली गयी भव्य निशान शोभा यात्रा में संरक्षक मंडली के सदस्य जगदीश पोद्दार, विनोद तमाकूवाला, पवन खुड़ानिया, अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सचिव अंकित सर्राफ, संयोजक मोनी सर्राफ, विवेक अग्रवाल, बंटी शर्मा, बाल कृष्ण चौधरी, पंडित महेंद्र, रामानंद साह, महेंद्र पोद्दार, अमित, रितेश अग्रवाल, मनीष, शंभू जजोदिया, पवन किनथानिया, सुशील भरतिया, सूरज शर्मा, आशीष अग्रवाल, उत्तम पंडित सहित मारवाड़ी समुदाय के सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चे उपस्थित थे.
पतना . प्रखंड क्षेत्र के केंदुआ स्थित बाबा लोकनाथ काली मंदिर सह आश्रम परिसर में बुधवार को श्री शतचंडी महायज्ञ सह मेला के प्रारंभ को लेकर कलश यात्रा निकाली जायेगी. जिसमें काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष भाग लेंगे. यज्ञ को लेकर कमेटी द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मौके पर दीनानाथ भगत, लखन साहा, विकास कुमार, बटेश्वर साहा, विनोद साहा, तारापोदो रजक, चमन रजक, यशवंत साहा सहित अन्य ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें