डीएफओ ने किया मिर्जाचौकी के बनचप्पा पहाड़ में छापामारी
Advertisement
पोकलेन जब्त, मुंशी गिरफ्तार
डीएफओ ने किया मिर्जाचौकी के बनचप्पा पहाड़ में छापामारी वन विभाग के जमीन पर अवैध रूप से चला रहे थे पत्थर खदान जांच के क्रम में डीएफओ ने पकड़ा साहिबगंज : वन विभाग के जमीन पर अवैध रूप से पत्थर खदान चलाने के मामले पर डीएफओ मनीष तिवारी ने बुधवार को मिर्जाचौकी के बनचप्पा पहाड़ […]
वन विभाग के जमीन पर अवैध रूप से चला रहे थे पत्थर खदान
जांच के क्रम में डीएफओ ने पकड़ा
साहिबगंज : वन विभाग के जमीन पर अवैध रूप से पत्थर खदान चलाने के मामले पर डीएफओ मनीष तिवारी ने बुधवार को मिर्जाचौकी के बनचप्पा पहाड़ पर छापामारी की . इस क्रम में खदान मे काम कर रहे मजदूर भागने में सफल हुये परंतु कार्य करा रहे खदान के मुंशी को वन कर्मियो द्वारा पकड़ लिया गया. वहीं खदान में काम कर रहे पोपलेन मशीन को जब्त कर लिया गया. उक्त मशीन का चाभी को भी जब्ती के रूप में लाया गया है. इस संबंध में डीएफओ मनीष तिवारी ने बताया कि बहुत दिनो से सूचना मिल रही थी वन विभाग की अधिग्रहित जमीन पर कुछ दबंगो द्वारा पत्थर खदान चलाया जा रहा है
जिससे सरकार को लाखो रूपये की राजस्व की चोरी हो रही है. सूचना के आधार पर छापामारी किया गया है सूचना सत्य पाया गया, छापामारी मेंक एक खदान मालिक के मुंशी को गिरफ्तार किया या है. वहीं काम कर रही पोकलेन मशीन को भी जब्त किया गया है. इन लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम 33,41,42 के तहत कांड दर्ज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement