11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूटकांड का मास्टरमाइंड विक्की रविदास गिरफ्तार

पत्रकार वार्ता में गिरफ्तार आरोपित के साथ जानकारी देते एसपी व अन्य. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मुहिम चलायी जा रही है: एसपी एक देशी पिस्तौल नौ जिंदा कारतूस, एक लोडेड कारतूस तथा टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई साहिबगंज : कटिहार के आभूषण दुकान से करीब डेढ़ करोड़ […]

पत्रकार वार्ता में गिरफ्तार आरोपित के साथ जानकारी देते एसपी व अन्य.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मुहिम चलायी जा रही है: एसपी
एक देशी पिस्तौल नौ जिंदा कारतूस, एक लोडेड कारतूस तथा टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
साहिबगंज : कटिहार के आभूषण दुकान से करीब डेढ़ करोड़ का लूटपाट करने वाला बदमाश विक्की रविदास की गिरफ्तारी को लेकर एसपी पी मुरूगन ने बुधवार को पत्रकार वार्ता बुलायी थी. उन्होंने कहा कि अब जिला में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर मुहिम जारी है. उन्होंने कहा कि नौ दिसंबर 2016 को जिरवाबाड़ी ओपी अंतर्गत साक्षरता चांक स्थित बैरियर पर गोली बारी की घटना घटी थी. जिसमें किशुन यादव के पैर में गोली लगी थी और वे जख्मी हुयए थे.
इस घटना के लिए जख्मी किशुन यादव के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर बोरियो जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या 204/16 दिनांक नौ दिसंबर 2016 धारा 324/326, 307, 386, 387, 379, 34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट प्राअभि मुन्ना मंडल, विक्की दास, विक्की दास का दामाद, पप्पु मंडल एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया था. इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया था. छापेमारी के क्रम में तीन जनवरी को संध्या 6:30 बजे गुप्त सूचना मिली की उक्त कांड का अभियुक्त विक्की दास उर्फ विकास रविदास पिता एतवारी रविदास अपने साथियों के साथ ग्राम चानन में घुमते देखा गया है. इस सूचना के आधार पर एक छापामारी दल का गठन पुनि नगर प्रभाग सुनील टोपनो के नेतृत्व में किया गया और ग्राम चानन में जाकर छापामारी की गयी. छापामारी के क्रम में भागते हुये विक्की दास उर्फ विकास रविदास पिता एतवारी रविदास सा चानन थाना बोरियो को मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने के क्रम में गिरफ्तार किया गया. गवाहों के समक्ष इसकी तलाशी ली गयी तो इसके पास से एक देशी पिस्तौल एवं नौ जिंदा कारतूस एवं एक लोडेड कारतूस तथा टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल संख्या बीआर 39के 5705 बरामद हुआ. बरामद पिस्तौल एवं गोली तथा मोटरसाइकिल के बारे में वैद्य कागजात की मांग की गयी तो उसके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया न कोई संतोषजनक जवाब ही दिया गया. इसके बाद सूची तैयार कर बरामद समानों को जब्त किया गया तथा अभियुक्त विक्की दास उर्फ विकास रविदास को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और इसके विरुद्ध बोरियो थाना कांड संख्या 5/17 दिनांक 4 जनवरी धारा 25वनबीए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को पुरस्कृत करने की बात कही.
छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल
नगर इंस्पेक्टर सुनील टोपनो, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की, जिरवाबाड़ी थाना के अनि महेंद्र कुमार सिंह, सअनि सीताराम सिंह, हवलदार देवेंद्र प्रसाद, पुलिस सुधीर यादव, सुदेश्वर बैठा, बिरेंद्र यादव, अमलेश कुमार सिंह, सीताराम सेठ.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel