साहिबगंज : परम आराध्य संत सद्गुरू ब्रह्मलीन महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज की 97वीं जयंती पर मंगलवार को सुबह 8 बजे संत मेंही कोचिंग सेंटर छोटा पचगढ़ से प्रभात फेरी निकली. जो शहर के पूर्वी फाटक, कॉलेज रोड, स्टेशन रोड, पटेल चौक, बाटा चौक, गांधी चौक होते हुये चौक बाजार सत्संग भवन पहुंचे. पुन: उसी रास्ते अपने सेंटर पहुंचे. राजीव कुमार के नेतृत्व में सभी लोग नारे लगा रहे थे. सत्संग पुष्पांजलि, भजन व भंडारा का भी आयोजन किया गया. मौके पर रितादेवी, सोनू, अजय, रमेश, चंदन, प्रीतम, लीलू, गोलू, सुनील, छोटू, शशी सहित दर्जनों महिला पुरूष उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
महर्षि संतसेवी परमहंस की मनी जयंती
साहिबगंज : परम आराध्य संत सद्गुरू ब्रह्मलीन महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज की 97वीं जयंती पर मंगलवार को सुबह 8 बजे संत मेंही कोचिंग सेंटर छोटा पचगढ़ से प्रभात फेरी निकली. जो शहर के पूर्वी फाटक, कॉलेज रोड, स्टेशन रोड, पटेल चौक, बाटा चौक, गांधी चौक होते हुये चौक बाजार सत्संग भवन पहुंचे. पुन: उसी […]
Modified date:
Modified date:
राजमहल में मनी जयंती : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के संतमत सत्संग मंदिर हरचनपुर में मंगलवार को पूज्यपाद महर्षि संत सेवी परमहंस जी महाराज की 97वीं जंयती धूमधाम से मनायी गयी. जिसमें सामूहिक ध्यानाभ्यास, प्रात: कालीन संतसंग पुष्पांजली, भंडारा के बाद संतसंग आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें बालब्रह्मचारी पूज्य श्री राम प्रवेश बाबा एवं समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश प्रसाद यादव ने मानव जीवन में गुरु की आवश्यकता महता एवं गुणों पर प्रकाश डाला. इस दौरान समिति के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
