21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे

कार्यक्रम . साहिबगंज में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हुई शुरुआत, सांसद ने कहा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का सांसद व विधायक ने किया शुभारंभ भैया दूज के मौके पर पूरे राज्य में एक साथ हुआ योजना का श्री गणेश साहिबगंज : एक नवंबर भैया दूज के अवसर पर साहिबगंज में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ राजमहल […]

कार्यक्रम . साहिबगंज में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हुई शुरुआत, सांसद ने कहा

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का सांसद व विधायक ने किया शुभारंभ
भैया दूज के मौके पर पूरे राज्य में एक साथ हुआ योजना का श्री गणेश
साहिबगंज : एक नवंबर भैया दूज के अवसर पर साहिबगंज में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ राजमहल सांसद विजय हांसदा व राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस योजना के तहत साहिबगंज जिले के नौ गैस एजेंसियों की ओर से 45 बीपीएलधारी महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन गैस के साथ चूल्हा दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीपीएल गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने की घोषणा की थी.
इस बाबत प्रधानमंत्री ने समृद्धशाली लोगों से अपील की थी कि वह सब्सिडी छोड़ें ताकि हम गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया जस सके. इस अपील के बाद 20 लाख लोगों ने अपनी सब्सिडी छोड़ दी थी. जिसके बाद एक मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिला से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ की थी.
झारखंड में इस योजना की शुरुआत एक नवंबर 2016 को भैया दूज के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी बहनों को गैस कनेक्शन बिल्कुल मुफ्त देने की घोषणा की थी. 3200 रुपये में केंद्र सरकार का 1600 रुपये की सब्सिडी और राज्य सरकार ने अपने खजानों से 1600 रुपये देने की घोषणा करते हुये इस योजना को बिल्कुल मुफ्त कर दिया है.
अब प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत बीपीएलधारियों को बिल्कुल मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. यह जानकारी जिला नोडल पदाधिकारी उज्जवला योजना कुंदन कुमार ने दी. इस मौके पर सांसद विजय कुमार हांसदा, राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा, डीसी उमेश प्रसाद सिंह, एसडीओ मृत्युंजय वरणवाल,
बोरियो विधायक प्रतिनिधि कैलाश साह, बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार मिश्र, डीएलओ विनय कुमार मिश्र, डीपीआरओ प्रभात शंकर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत सिंह, सिविल सर्जन डॉ एग्नेसियस एक्का, जिला खाद्य आपूर्ति निगरानी सदस्य ओम भरतिया, वार्ड पार्षद श्रीनिवास यादव, मुरलीधर ठाकुर सहित सभी गैस एजेंसी के प्रतिनिधि व लाभुक उपस्थित थे.
45 बीपीएलधारियों को मिला मुफ्त गैस कनेक्शन
सांसद, विधायक व डीसी दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए व उपस्थित लोग.फोटो। प्रभात खबर
विभिन्न एजेंसियों ने लिया हिस्सा
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जिले के नौ एजेंसी ने भाग लिया. जिन्होंने अपने लाभुकों को गैस कनेक्शन स्थानीय सांसद, विधायक, डीसी व एसडीओ के हाथों वितरण किया. जिसमें हेंब्रम गैस एजेंसी राजमहल की ओर से नीरज हेंब्रम ने सीमा बर्तन, तेतरी बेवा, जोहरा बीबी, गुलशन बीबी व जाहिदा को गैस की चूल्हा व कागजात दिया गया. इसी प्रकार आयरन इंडेन ग्रामीण वितरक मिर्जापुर, वेदव्यास इंडेन ग्रामीण वितरक बेगमगंज, रिसोर्स इंडेन ग्रामीण वितरक सिमलढ़ाब,
स्वास्तिक गैस एजेंसी साहिबगंज, मां समुंद्रा इंडेन गैस एजेंसी ग्रामीण वितरक साहिबगंज, अंजुम गैस एजेंसी बरहेट, हांसदा एचपी ग्रामीण वितरक बरहरवा व साथी एचपी ग्रामीण वितरण मंगलहाट ने अपने अपने पांच-पांच लाभुकों के बीच गैस चूल्हा सहित गैस कनेक्शन का वितरण किया.
योजना में बिचौलिया का कोई स्थान नहीं: विधायक
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के शुभारंभ के अवसर पर राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि आज भैयादूज है और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास का राज्य के लोगों को तोहफा के रूप में इस योजना का शुभारंभ किया गया है. इस योजना में केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार ने अपना महती योगदान देकर इस योजना को बिल्कुल मुफ्त योजना बना दिया है. इसके लिए राज्य सरकार ने अपना खजाना का मुंह खोल दिया.
लेकिन ऐसी शिकायत अभी से आना शुरू हो गयी है कि लाभुकों के चयन में भी गड़बड़ी करने का प्रयास बिचौलियों द्वारा किया जा रहा है. लेकिन वैसे बिचौलियों को बख्शा नहीं जायेगा.
जिप अध्यक्ष व 11 सदस्यों ने किया समारोह का बहिष्कार
सिदो कान्हू सभागार में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत आयोजित समारोह का जिप अध्यक्षा रेणुका मुर्मू अपने 11 सदस्यों के साथ बहिष्कार कर दिया. अध्यक्षता रेणुका मुर्मू कार्यक्रम स्थल पर नहीं गयी थी. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जिला प्रशासन उन लोगों की अनदेखी कर रहा है. केवल मुझे इस कार्यक्रम के लिये निमंत्रण दिया गया.
जबकि सदस्याें को न तो सूचना दी गयी और न ही योजना के लाभुकों के चयन में सलाह ली गयी. सभी वितरकों ने मनमाने तरीके से लाभुकों का चयन किया है. इस बहिष्कार में जिला परिषद अध्यक्षा रेणुका मुर्मू के साथ जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव, जिप सदस्य वरण किस्कू बोरियो, लिली हांसदा बरहेट, ऐनी कलारा हांसदा बोरियो, जॉन मुर्मू,
सुनीता टुडू मंडरो, दामिनी मुर्मू, मुर्शिदा खातून सहित कई सदस्य ने विरोध किया. रेणुका मुर्मू ने कहा कि 8 नवंबर को जिला परिषद की बैठक है. इसके बाद निर्णय कर आंदोलन किया जायेगा.
जिला प्रशासन द्वारा भी सूचना नहीं दी गयी. कई जिप सदस्य बोरियो, मंडरो, बरहरवा, पतना क्षेत्र से लाभुकों का नाम नहीं लिया गया. इधर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के जिला नोडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि सभी सदस्यों को इस कार्यक्रम की विधिवत सूचना दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें