11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिदो-कान्हू की प्रतिमा का किया जायेगा शुद्धिकरण, प्रशासन चौकस

भोगनाडीह में लौ वीर वैसी आज जुटेंगे हजारों आदिवासी बरहरवा/बरहेट : वीर शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में रविवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों के हजारों लोग जुटेंगे. जिसमें मुख्य रूप से ऑल इंडिया मांझी परगना, दिसोम मांझी थान व जाहेर थान समिति शामिल है. साहिबगंज के पूर्व जिप अध्यक्ष रामकृष्ण सोरेन ने बताया कि लौ […]

भोगनाडीह में लौ वीर वैसी आज जुटेंगे हजारों आदिवासी

बरहरवा/बरहेट : वीर शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में रविवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों के हजारों लोग जुटेंगे. जिसमें मुख्य रूप से ऑल इंडिया मांझी परगना, दिसोम मांझी थान व जाहेर थान समिति शामिल है. साहिबगंज के पूर्व जिप अध्यक्ष रामकृष्ण सोरेन ने बताया कि लौ वीर वैसी कार्यक्रम के तहत रविवार की सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक कार्यक्रम होगा. जिसमें सर्वप्रथम भोगनाडीह पहुंचने वाले विभिन्न राज्यों से आदिवासियों व बुद्धिजीवियों का स्वागत किया जायेगा.
इसके बाद संतालपरगना के दिसोम नाइकी बालेश्वर हेंब्रम के मंत्रोच्चारण के साथ आदिवासी रीति-रिवाज से सिदो-कान्हू की प्रतिमा की साफ-सफाई व शुद्धिकरण किया जायेगा. मौके पर सिदो-कान्हू के परिजन भी उपस्थित रहेंगे. प्रतिमा की साफ-सफाई के बाद भोगनाडीह खेल मैदान में विशाल सभा का आयोजन होगा. जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे. सभा को लेकर संताल से 600 वोलेंटियर की तैनाती की जायेगी.
सिदो-कान्हू की प्रतिमा…
साथ ही कार्यक्रम के दिन 10 किलोमीटर के रेंज में शराबबंदी रहेगी. आदिवासी समाज के लोग भी अपने घर में शराब सेवन नहीं करेंगे. रामकृष्ण सोरेन ने कहा कि विभिन्न प्रदेशों से पहुंचने वाले आदिवासी बुद्धिजीवी अपने-अपने विचार रखेंगे.
कई वक्ता रखेंगे अपना विचार
सभा में आदिवासी बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष श्री प्रेमचंद मुर्मू, रामकृष्ण सोरेन (साहिबगंज), लश्कर सोरेन (जामताड़ा), सरदार हेंब्रम (दुमका), संजीत बेसरा (असम), तहसीलदार हांसदा (ओडिशा), दुर्लभ किस्कू (वेस्ट बंगाल), जंतु सोरेन व सरकार हेंब्रम, रविंद्रनाथ टुडू (पाकुड़), स्टीफन किस्कू (पाकुड़), हरेला टुडू, बासुराम सोरेन (दुमका), उपेन मरांडी (वेस्ट बंगाल), सुनील कुमार हांसदा, बालेश्वर हेंब्रम (जामताड़ा) सहित अन्य लोग अपने-अपने विचार रखेंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, डीआइजी, डीसी, एसपी कर रहे हैं मॉनिटरिंग
संतालपरगना के दिसोम नाइकी के मंत्रोच्चारण व आदिवासी रीति-रिवाज से होगी प्रतिमा की साफ-सफाई
कार्यक्रम में शहीद के वंशज भी रहेंगे मौजूद
संतालपरगना से 600 वोलेंटियर तैनात
बरहेट में धारा 144 लागू
10 किलोमीटर की परिधि में रहेगी शराबबंदी
सुरक्षा के मद्देनजर 13 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
रैफ व पुलिस जवान की होगी तैनाती
फूल वैसी के पांच सदस्याें से पूछताछ
कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन चौकस है. कार्यक्रम से पूर्व आयोजनकर्ता के पांच सदस्यों को पूछताछ के लिए बुलाया गया. रामकृष्ण सोरेन, जोसेफ सोरेन, नीलू साेरेन, सरकार हांसदा व जमेलियल हेंब्रम से देर शाम पूछताछ हुई. इस संबंध में डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वहां पर कार्यक्रम करने की अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी है.
फूल वैसी के…
इन सदस्यों से चार बार अनुरोध किया गया कि कार्यक्रम को अभी टाल दें. ये लोग नहीं मानें. इसलिए इनलोगों से पूछताछ की गयी है. आमलोगों से डीसी ने अपील की है कि कार्यक्रम में हिस्सा न लें. विधि-व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रसाशन का सहयोग करें. अफवाह पर ध्यान न दें. प्रेस कांफ्रेंस में एसपी पी मुरुगन व एसडीओ मृत्युंजय बरनवाल भी मौजूद थे.
इसी जगह होगी दिसोम वैसी की आमसभा व वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा.
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद : डीआइजी
इस संबंध में डीआइजी अखिलेश झा ने बताया कि भोगनाडीह कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. उन्हाेंने कहा कि दुमका से 100 पुलिस, 3 सेक्शन आंसू गैस दत्ता, साहिबगंज से जिला पुलिस के 40 जवान, आइआरबी के 250, जैप 5 से 250, जैप 9 से 20, रैफ से 200 सुरक्षा जवान तैनात किये गये हैं. जबकि एसपी, दोनों डीएसपी, सभी इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी की वहां तैनात रहेंगे. अवसर पर एसपी पी मुरूगन, डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, राजमहल डीएसपी अनुदीप सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel