आइएमए व झालसा के आह्वान पर डॉक्टरों की हड़ताल का दूसरा दिन
Advertisement
बिना इलाज कराये अस्पताल से लौट सैकड़ों मरीज
आइएमए व झालसा के आह्वान पर डॉक्टरों की हड़ताल का दूसरा दिन चिकित्सकों की हड़ताल के कारण बंद पड़ा ओपीडी एवं पेड़ की छांव में अस्पताल के बाहर डाक्टर के आने का इंतजार करते मरीज.फोटो। आपातकालीन ड्यूटी कक्ष में एक चिकित्सक थे तैनात शहर के निजी क्लिनिक के चिकित्सकों ने भी हड़ताल का दिया समर्थन […]
चिकित्सकों की हड़ताल के कारण बंद पड़ा ओपीडी एवं पेड़ की छांव में अस्पताल के बाहर डाक्टर के आने का इंतजार करते मरीज.फोटो।
आपातकालीन ड्यूटी कक्ष में एक चिकित्सक थे तैनात
शहर के निजी क्लिनिक के चिकित्सकों ने भी हड़ताल का दिया समर्थन
साहिबगंज : मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन झारखंड एवं झारखंड राज्य चिकित्सा सेवा संघ के आह्वान पर साहिबगंज जिले के 55 सरकारी डॉक्टर गुरुवार को भी दूसरे दिन हड़ताल पर रहे. जिला सदर अस्पताल, राजमहल अनुमंडल अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी सेवा ठप रही. इस कारण मरीजाें को बिना इलाज कराये ही लौटना पडा. आपातकालीन ड्यूटी कक्ष में एक चिकित्सक सेवा दे रहे थे.
आज और बढ़ेगी परेशानी : जिले के चिकित्सक के हड़ताल पर चले जाने से तीसरे दिन शुक्रवार को लोगों को और परेशानी बढ़ने की उम्मीद है. क्योंकि शुक्रवार को सरकारी डॉक्टरों के समर्थन में शहर के निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम भी बंद रहेगा. सिर्फ आपातकालीन सेवा बहाल रहेगी.
इमरजेंसी चिकित्सक भी साधारण मरीजों को लौटाया : सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बाधित रहने से आपातकालीन सेवा में बैठे चिकित्सक भी सिर्फ इमरजेंसी मरीजों को देख रहे है. साधारण मरीजों को इमरजेंसी चिकित्सक वापस लौटा दे रहे थे. महादेवगंज की महिला माया देवी सर दर्द की ईलाज कराने जिला अस्पताल पहुंची थी, लेकिन डॉक्टर ने उसे हड़ताल की बात कह कर वापस लौटा दिया.
क्या कहते हैं डीएस
जिला अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि डॉक्टरों की हड़ताल से ओपीडी सेवा आज दूसरे दिन ठप रही. लेकिन इमरजेंसी सेवा में कार्यरत चिकित्सक में अस्पताल पहुंचे मरीजों का ईलाज किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement