बैठक में गव्य विकास पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर शो कॉज
सभी सरकारी विभागों को रिपोर्ट अद्यतन लेकर उपस्थित रहने का लिया प्रस्ताव
साहिबगंज : जिला परिषद जिले की विकास की रूप रेखा तैयार करने वाली परिषद है. जिस प्रकार राज्य स्तरीय विधानसभा सदन होती है उसी प्रकार जिला को चलाने के लिए पंचायती राज अधिनियम के तहत जिला परिषद का गठन किया गया है. यह बातें जिला परिषद अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने बुधवार को जिला परिषद के सभागार में मासिक बोर्ड की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि जिले में विकास योजनाओं में तेजी लायें. वहीं बैठक में जिले के विकास का मुद्दा छाया रहा.
सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से सदन को अवगत कराया. वहीं सदन ने सभी मामले को गंभीरता से लेते हुये जिला अंतर्गत संचालित सभी विभागों की अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया. कहा कि हर हाल में लंबित समस्याओं को निदान हो. वहीं जिप सदस्य ने सचिव के बैठक में अनुपस्थित रहने पर खेद व्यक्त किया.
इस पर कार्यपालक पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अध्यक्ष ने ही तिथि निर्धारित की थी. लेकिन अचानक प्रमंडलीय आयुक्त दुमका में आयोजित बैठक में भाग लेने चले गये, इस कारण उपस्थित नहीं हुये. सभी सरकारी विभाग अपने विभाग में रिपोर्ट अद्यतन लेकर बैठक में उपस्थित रहने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में गव्य विकास पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने का कारण उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया. अध्यक्ष रेणुका मुर्मू व उपाध्यक्ष सुनील यादव के द्वारा सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया
गया कि ग्राम सभा हेतु प्रमुख बीडीओ को तथा सचिव एवं जिप अध्यक्षा को सूचना दें. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत सिंह ने 17,18, 19, 20 डीपी योजना के बारे में सभी जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी. अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद को जो भी शक्तियां सरकार द्वारा दी गयी है उसका अनुपालन अब तक नहीं किया गया है. सभी निर्देशों को अनुपालन कराने का प्रस्ताव लिया गया. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव, सदस्य मोफक्कर हुसैन, अशोक दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह, डीएसइ जयगोविंद सिंह, जिला अभियंता वैद्यनाथ दास, विधायक प्रतिनिधि अनंत सिन्हा, कैलाश प्रसाद सहत कई जिप सदस्य, प्रमुख, उपप्रमुख व कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
