प्रदर्शन . झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाली जनाक्रोश रैली, लोिबन ने कहा
Advertisement
पूंजीपतियों की सरकार है भाजपा
प्रदर्शन . झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाली जनाक्रोश रैली, लोिबन ने कहा बोरियो/साहिबगंज : क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे जनसमस्याओं के समाधान को लेकर मंगलवार को पूर्व मंत्री सह विधायक लोबिन हेंब्रम के नेतृत्व मे जनआक्रोश रैली निकाली गयी. सैकड़ों ग्रामीणों ने मोरंग नदी तट से निकल कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुये बाजार के विभिन्न […]
बोरियो/साहिबगंज : क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे जनसमस्याओं के समाधान को लेकर मंगलवार को पूर्व मंत्री सह विधायक लोबिन हेंब्रम के नेतृत्व मे जनआक्रोश रैली निकाली गयी. सैकड़ों ग्रामीणों ने मोरंग नदी तट से निकल कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुये बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुये प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. जहां जनसभा को संबोधित करते श्री हेंब्रम ने सरकार पर निशाना साधते कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार पूंजीपति व अमीरों की सरकार है. जो गरीबों को देखना नहीं चाहती है.
आज गरीब राशन कार्ड के लिये लगातार प्रदर्शन कर रहे है लेकिन सरकार के अधिकारी मूकदर्शक बने गरीबों को उनके कष्ट को अत्यधिक झेलने के लिये मजबूर कर रही, सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. आज झारखंडवासी नौकरी के लिये दर बदर भटक रहे है लेकिन दूसरे राज्य के लोगां को इजीवेय में नौकरी हासिल हो रही है.
आदिवासियों के जमीन को धडल्ले से हडपा जा रहा है जिसको झामुमो कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. सरकार के लिये झामुमो आंदोलन की बिगुल फुक चुकी है. झारखंड की स्थापन का मकसद था कि सदियों से शोषित और पीडित आदिवासियों को अपने भविष्य का निर्णय स्वयं करने का अवसर मिले. लेकिन वर्तमान की सरकार आदिवासियों को हक को छीन कर हनन कर रही है. वहीं मुख्यमंत्री के नाम 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ आशीष कुमार मंडल को सौंपा गया. मौके पर महागामा जिप सुरेंद्र मोहन केशरी, प्रखंड अध्यक्ष रघु दत्ता, ताला हांसदा, सामु बास्की, श्याम सोरेन, सुरेश मरांडी, कुर्बान मोमीन, नाजिर हुसैन सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement