साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरीगली पठान टोली निवासी मो मुस्तफिज उर्फ चांद का पुत्र मो तनवीर आलम 24 वर्ष की मौत सड़क हादसे में हो गयी. इस संबंध में युवक के पिता मो चांद ने बताया कि पुत्र पेशे से ड्राइवर था. उन्होंने बताया कि शनिवार की रात्रि गांव के ही एक और युवक राजा 20 वर्ष के साथ किसी की गाड़ी लेकर कटिहार जा रहा था.
इसी क्रम में रास्ते में हादसा हुआ है. जिसमें घटना स्थल पर ही पुत्र की मौत हो गयी है और राजा बुरी तरह से घायल है. जिसका इलाज कटिहार में चल रहा है. परिवार के लोग शव को लोन के लिये कटिहार गया हुआ है. जिसका अंतिम संस्कार सकरीगली स्थित कब्रिस्तान में होगा.