14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक नाम पर दो कीट्स बांटे गये

साहिबगंज : स्कूलों में बच्चों को दिये जाने वाले कीट्स के मामले में जबरदस्त हेरफेर चल रहा है. ऐसे एक मामले का खुलासा खुद जिले के शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद सिंह ने बुधवार काे किया है. उन्होंने बताया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुआं में एक ही बच्चे के नाम पर दो कीट्स बांटा गया है. […]

साहिबगंज : स्कूलों में बच्चों को दिये जाने वाले कीट्स के मामले में जबरदस्त हेरफेर चल रहा है. ऐसे एक मामले का खुलासा खुद जिले के शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद सिंह ने बुधवार काे किया है. उन्होंने बताया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुआं में एक ही बच्चे के नाम पर दो कीट्स बांटा गया है. उक्त बच्चे का नाम सुमन पहाड़िया है जो कक्षा चार में पढ़ता है. अंतर सिर्फ आधार कार्ड नंबर का है. डीएसइ ने कहा है कि किसी अन्य का आधार नंबर दिखा कर उस बच्चे के नाम से दो कीट्स वितरित किया गया है.

यह कैसे हुआ है यह समझ के बाहर है. जो भी हो ऐसे मामलों को लेकर शिक्षा विभाग को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. बताया गया कि चुआं मध्य विद्यालय की कक्षा चार में पढ़ने वाले सुमन पहाड़िया के नाम से दो कीट्स बांटा गया है. दोनों का आधार संख्या 353283557758 है. जबकि दूसरे सुमन पहाड़िया का आधार संख्या 353283558758 दिखाया गया है. दोनों अलग अलग है. जबकि बैंक खाता संख्या 59080119163 दोनों का एक ही है. यहां नाम व बैंक खाता संख्या एक ही है. पूरे मामले में विद्यालय के शिक्षक की पूरी भूमिका प्रतीत होती है. यह हेराफेरी पकड़ी तो गयी है. इसमें कौन दोषी हैं इसकी जांच की जायेगी. जो भी दोषी होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डीएसइ ने पकड़ा मामला
कहा मामले की जांच कर होगी कार्रवाई
अन्य विद्यालयों में भी होगी जांच
जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद सिंह ने साफ कह दिया है कि यह मामला तो एक स्कूल में पकड़ा गया है. अब हर स्कूलों में कीट्स वितरण मामले की जांच की जायेगी. कहीं भी यदि मामला पकड़ा गया तो दोषी पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें