गायत्री परिवार के सदस्य.
Advertisement
गायत्री परिवार ने प्रधान जिला न्यायाधीश के आवास पर लगाये 51 पौधे
गायत्री परिवार के सदस्य. साहिबगंज : वृक्ष गगां अभियान के तहत गायत्री परिवार की ओर से रविवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल सिंह के कीदवई पथ स्थित आवास पर 51 पौधे लगाये गये. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलगीत के साथ की गयी. पुरोहित रणवीर ने गायत्री मिशन के उद्देश्यों की चर्चा की. उन्होंने बताया […]
साहिबगंज : वृक्ष गगां अभियान के तहत गायत्री परिवार की ओर से रविवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल सिंह के कीदवई पथ स्थित आवास पर 51 पौधे लगाये गये. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलगीत के साथ की गयी. पुरोहित रणवीर ने गायत्री मिशन के उद्देश्यों की चर्चा की. उन्होंने बताया कि थोड़े लाभ को लेकर आज हर कोई पर्यावरण संतुलन को बिगाड़ने में लगा है. जिसका परिणाम प्राकृतिक प्रकोप के रूप में भी देखने को मिल रहा है. गायत्री परिवार हरिद्वार द्वारा इस वर्ष पर्यावरण संकट से उभारने को लेकर एक करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है. इसी कड़ी में साहिबगंज शाखा ने पांच हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया है. डीजे के आवास पर 51 फलदार व छायादार पौधे लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.
इस अवसर पर डॉ राधा मोहन, जगदंबा प्रसाद तिवारी, डॉ सत्यदेव प्रसाद सिंह, विश्वजीत केशरी, मुमताज, ओंकारनाथ मिश्रा, निरंजन मंडल, शिवशंकर निराला, मनोरमा सिंह, सुनीता साह, डॉ शारदा सुमन, पूर्णिमा देवी, पूर्णिमा दास आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement