पार्टी विस्तार . भाजपा की नयी जिला कमेटी का किया गया एलान
Advertisement
नये चेहरे संग कदम बढ़ायेगी भाजपा
पार्टी विस्तार . भाजपा की नयी जिला कमेटी का किया गया एलान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के निर्देश पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता ने नयी कमेटी का एलान कर दिया है. बरहेट में इसे सार्वजनिक किया गया. बरहेट : भाजपा जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता ने शनिवार को जिला कमेटी साहिबगंज की घोषणा की है. […]
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के निर्देश पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता ने नयी कमेटी का एलान कर दिया है. बरहेट में इसे सार्वजनिक किया गया.
बरहेट : भाजपा जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता ने शनिवार को जिला कमेटी साहिबगंज की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के निर्देश पर आम कार्यकर्ताओं के रायशुमारी व मंतव्य करने के बाद कमेटी की घोषणा की. जिसमें सात उपाध्यक्ष, दो महामंत्री, छह मंत्री, एक कोषाध्यक्ष सहित 34 सदस्यीय कमेटी की घोषणा की गयी है. संगठन को मजबूत बनाने को लेकर नये कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उन्होंने कहा कि प्रखंड कमेटी की भी घोषणा प्रदेश अलाकमान के निर्देश पर बहुत जल्द कर दिया जायेगा.
बरहेट में प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर हुई घोषणा
सात उपाध्यक्ष सहित 34 लोग कमेटी में शामिल
नये जिला कमेटी में उपाध्यक्ष राम दरश यादव (साहिबगंज ग्रामीण), श्यामल दत्ता (बोरियो), सुरेश बजाज (साहिबगंज नगर), रामानंद साह (साहिबगंज नगर), सुनील सिंह (जिरवाबाड़ी), संतोष यादव (राजमहल नगर), महामंत्री कुंदन सिंह (तीनपहाड़), छट्ठुलाल साव (बरहरवा), मंत्री कपुर चंद्र तूरी (तालझारी), पिंकी कुमारी (उधवा), विट्टी किस्कू (मंडरो), रेखा गोस्वामी (बरहेट), कामिनी टुडू (पतना), कोषाध्यक्ष भुपाल मंडल (जामनगर), जिला कार्यालय प्रभारी रघुनाथ जी (साहिबगंज), सदस्य उज्वल मंडल, ओम भारतीय, नित्यानंद गुप्ता, शंकर दास, उमा दुबे, सुनील प्रमाणिक, घनश्याम ठाकुर, सुबोध दास, सीताराम सिंह, जनार्दन पंडित, मनोज यादव, कुश्माकर तिवारी, राजू पोद्दार, निवास यादव, मो अल्ताफ, वरणवास टुडू सहित अन्य शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement