बोरियो : बोरियो थाना प्रभारी एलबी प्रसाद ने कांड संख्या 142/16 रंगदारी व मारपीट के आरोपित मनोज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. राजमहल. विशेष अभियान के तहत थाना क्षेत्र से वारंटी व स्थाई तीन वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तीन वारंट का भी निष्पादन किया गया. बरहेट. थाना पुलिस ने कांड संख्या 75/16 मारपीट के आरोपित विनोद केवट, मुन्ना केवट, चरण केवट व दो स्थायी वारंटी रघु हांसदा व मधुआ उर्फ लंगड़ा किस्कू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
उधवा. राधानगर थाना पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत थाना कांड संख्या 314/15 के मुख्य आरोपित मोजीम शेख को सुभानटोला से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.