साहिबगंज : अभाविप के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर घोषित कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय नवीन मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम के अंतिम दिन बुधवार को 300 नये मतदाता का निबंधन किया गया. लगभग 200 लोगों को अपर्याप्त कागजात के कारण वापस लौटा दिया गया.
अभाविप के धर्मेद्र कुमार ने कहा कि तीन दिवसीय निबंधन कार्यक्रम में कुल 300 नये मतदाताओं का निबंधन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमेंद्र कुमार, उज्जवल कुमार, श्रवण रमण, राजदुलाल मुंडा, सुशील प्रमाणिक, घनश्याम जी, ¬षि शर्मा, सतीश वर्मा, संतोष मंडल, अमित शर्मा, बीएलओ विभिषण पासवान ने सहयोग दिया.