साहिबगंज : बोरियो थाना क्षेत्र के बोरियो संताली पंचायत के वार्ड संख्या एक के वार्ड सदस्य दासो हेंब्रम ने बुधवार को गाली-गलौंच करने की शिकायत बोरियो थाना में की है. दिये आवेदन में कहा है कि बुधवार की सुबह सात बजे मेरे मोबाइल नंबर 7321037022 पर एक अज्ञात नंबर 7542812614 से फोन आया.
फोन पर गाली-गलौज की शिकायत थाना में
साहिबगंज : बोरियो थाना क्षेत्र के बोरियो संताली पंचायत के वार्ड संख्या एक के वार्ड सदस्य दासो हेंब्रम ने बुधवार को गाली-गलौंच करने की शिकायत बोरियो थाना में की है. दिये आवेदन में कहा है कि बुधवार की सुबह सात बजे मेरे मोबाइल नंबर 7321037022 पर एक अज्ञात नंबर 7542812614 से फोन आया. जिसमें टाटा […]
जिसमें टाटा सफारी लक्की ड्रॉ में जीतने की बात कही गयी. कहा कि गया कि अपने बैंक खाता संख्या बतायें व अपने खाता में 16950 रुपये जमा करें. पुन: 9:12 मिनट में दूसरे नंबर 7022523914 से फोन आया और उन्होंने भी पहली वाली लक्की ड्रा फंसने की बात कही और कहा कि 6500 रुपये अपने खाता में जमा करें. मैंने कहा कि आप लोग फर्जी हैं. तत्पश्चात वे गाली-गलौंच करने लगे. इस संबंध थाना प्रभारी एलबी प्रसाद ने बताया कि ये साइबर अपराध का मामला है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement