उपलब्धि . गुप्त सूचना पर तालझारी पुलिस ने की छापेमारी
Advertisement
बाइक चोरी का मास्टर माइंड फईम वृंदावन से गिरफ्तार
उपलब्धि . गुप्त सूचना पर तालझारी पुलिस ने की छापेमारी तालझारी : मोटरसाइकिल चोरी का मास्टमाइंड फईम शेख को तालझारी पुलिस ने वृंदावन हटिया परिसर से गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. तालझारी थाना प्रभारी प्रयाग दास ने प्रेसवार्ता में बताया कि थाना क्षेत्र में सभी मोटरसाइकिल चोरी की घटना में अपने गुर्गों की […]
तालझारी : मोटरसाइकिल चोरी का मास्टमाइंड फईम शेख को तालझारी पुलिस ने वृंदावन हटिया परिसर से गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. तालझारी थाना प्रभारी प्रयाग दास ने प्रेसवार्ता में बताया कि थाना क्षेत्र में सभी मोटरसाइकिल चोरी की घटना में अपने गुर्गों की संलिप्ता होने की बात सामने आयी है. फईम के निशानदेही पर उसके सहयोगियों की तलाश तालझारी पुलिस कर रही है. तालझारी के अलावे राजमहल थाना प्रभारी मनोज कुमार व बरहरवा थाना प्रभारी उमेश राम ने भी फईम से गहन पूछताछ की. मौके पर तीनों थाना प्रभारियों के अलावे पुअनि पवन सिंह, प्रह्लाद पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.
फईम की निशानदेही पर हो रही छापेमारी
थाना कांड संख्या 145/15 – तालझारी हाट परिसर से जेएच 18बी/8091
थाना कांड संख्या 10/15 – तालझारी हाट के पास से डब्लू बी 66जे/0668
थाना कांड संख्या 8/16 – बडी भगियामारी से जेएच 18 सी/6302
थाना कांड संख्या 17/16 सकरीगली स्टेशन से जेएच 18सी/1438
थाना कांड संख्या 50/16 – चंगडो पहाड से जेएच 18डी/5484
थाना कांड संख्या 51/16 – तालझारी हाट से जेएच 18 बी /7676
थाना कांड संख्या 56/16 – तालझारी हाट से डब्लू बी68/7092
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement