साहिबगंज : साहिबगंज के विकास के लिए केंद्र सरकार ने अपने पिटारे से एक और तोहफा दिया है. करीब 100 किलोमीटर के बाइपास सड़क की स्वीकृति दे दी गयी है. 445.80 करोड़ की लागत से बनने वाली यह सड़क अंबाडीहा से चार प्रखंडों से गुजरेगी. जानकारों की मानें तो यदि यह बायपास बन जाता है तो मोकामा-फरक्का एनएच 80 पर वाहनों का दबाव कम हो जायेगा. केंद्र सरकार ने अपनी स्वीकृति का पत्र भी जिला प्रशासन को भेज दिया है.
पत्र मिलने के बाद शुक्रवार को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी डॉ बीके मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से इस बायपास बनाने एवं चौड़ीकरण के लिए गजट प्रकाशित कर दिया गया है. इसके लिए 85 मौजा की जमीन अधिग्रहण की सूची भी मिल गयी है. राशि मिलते ही काम शुरू हो जायेगा. राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा भी विधानसभा में बायपास निर्माण के लिए सवाल उठा चुके हैं.
अंबाडीहा से शुरू होकर चार प्रखंड से गुजरेगी सड़क
केंद्र सरकार ने भेजा स्वीकृति पत्र
प्रशासन अब राशि के इंतजार में
85 मौजा की जमीन का होगा अधिग्रहण
भू-अर्जन विभाग ने गांवों की सूची भेजी
इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित
साहिबगंज के कोदरजन्ना, भवानी चौकी, परवत गंज, मांझी कोला, रांगामाटी, मौजा की जमीन राजमार्ग के लिए ली जायेगी.
मंडरो के उत्तरी करम टोला, भवानी चौकी, बोरियो के झगरूचौकी, जोंकमारी, सिरमाचोक व बड़ा तौफिर मौजा की जमीन ली जायेगी.
तालझारी के बोहा, जमनी, छोटा भगियामारी, अंबाडीहा, बांसकोला, मोती झरना, कल्याणी, धनबाद, मेंहदी पोखर, मसकलैया व फतेपुर समेत 21 मौजा की जमीन ली जायेगी.
राजमहल प्रखंड के सैदपुर बुजुर्ग, शोभनपुर, कसबा, आरजी, मोकीमपुर, केलाबाड़ी सहित 29 मौचा की जमीन ली जायेगी.
पतना के माघोपाड़ा, रक्सोबांध, राजाभीठा, बांसभीठा व कटहलबाड़ी मौजा की जमीन लेकर एनएच 80 के चौड़ीकरण का कार्य किया जायेगा.