लड़कियों के पुनर्वास अौर शिक्षा की भी होगी व्यवस्था
Advertisement
दिल्ली से रेसक्यू कर लायी गयीं साहिबगंज की दो लड़कियां
लड़कियों के पुनर्वास अौर शिक्षा की भी होगी व्यवस्था सभी को दिया जायेगा तीन-तीन लाख रुपये मुआवजा कोठी में लड़कियों से गलत काम कराने का प्रयास लड़कियों ने जाहिर की पढ़ने की इच्छा सभी का संबंधित जिले के कस्तूरबा विद्यालय में कराया जायेगा नामांकन रांची/साहिबगंज : ट्रैफिकिंग की शिकार पांच नाबालिग लड़कियों को दिल्ली से […]
सभी को दिया जायेगा तीन-तीन लाख रुपये मुआवजा
कोठी में लड़कियों से गलत काम कराने का प्रयास
लड़कियों ने जाहिर की पढ़ने की इच्छा
सभी का संबंधित जिले के कस्तूरबा विद्यालय में कराया जायेगा नामांकन
रांची/साहिबगंज : ट्रैफिकिंग की शिकार पांच नाबालिग लड़कियों को दिल्ली से रेस्क्यू कर गुरुवार को रांची लाया गया है. इनमें खूंटी की एक, साहेबगंज की दो, पश्चिमी सिंहभूम की एक अौर गुमला की एक लड़की शामिल है. इन्हें छुड़ाने में बाल श्रमिक आयोग, भारतीय किसान संघ अौर एटसेक का योगदान रहा.
इन लड़कियों को बहला-फुसला कर दिल्ली ले जाया गया था, जहां इन्हें कई तरह की यातनाअों से गुजरना पड़ा. बाल श्रमिक आयोग की अध्यक्ष शांति किंडो, सदस्य संजय मिश्रा अौर महादेव हांसदा ने गुरुवार को आयोग कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इन लड़कियों की काउंसीलिंग की गयी है. इनके पुनर्वास अौर शिक्षा की भी व्यवस्था की जा रही है. इन लड़कियों की शिक्षा के लिए संबंधित जिलों में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में एडमिशन के लिए निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सभी लड़कियों को तीन-तीन लाख रुपये का मुआवजा भी दिया जायेगा. इसके लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी. छुड़ा कर लायी गयी लड़कियों में एक मोनिका सोरेन (बदला हुआ नाम) ने कहा कि गांव में उसके परिजनों ने उसकी मरजी के खिलाफ शादी कर दी. जब उसने ऐतराज जताया, तो उसके सगे भाई ने कपड़े उतार कर उसकी पिटाई की. इससे खपा होकर वह एक दलाल के साथ दिल्ली चली गयी.
दिल्ली में एक कोठी में उसे काम पर लगा दिया गया. वहां उसके साथ मारपीट की जाती थी. कोठी में रहनेवाले एक व्यक्ति ने उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया. इन घटनाअों से टूट चुकी मोनिका अब न तो अपने घर वापस लौटना चाहती है अौर न ही दिल्ली. वह कहती है स्कूल में एडमिशन हो जाये,
तो हम पढ़ाई करना चाहते हैं. उसका सपना नर्स बनने का है. ऐसी ही कहानी अन्य लड़कियों की भी है. गुमला की एक लड़की का एडमिशन कस्तूरबा गांधी स्कूल में नहीं हुआ, तो वह दलाल के चंगुल में फंस कर दिल्ली चली गयी. जहां वह घरेलू कामगार के रूप में काम कर रही थी.
कोयंबटूर से लाये गये 12 बच्चे
बाल श्रमिक आयोग के सदस्य संजय मिश्रा ने कहा कि कोयंबटूर से हाल ही में 12 बच्चों को रेस्कयू किया गया था. इन बच्चों को वापस उनके परिजनों के पास भेजा गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ एवं एटसेक के द्वारा पिछले पांच वर्षों में 785 बच्चों को वापस लाकर पुनवार्सित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement