साहिबगंज : केंद्र सरकार की योजना पीएम आवास योजना के चयन में नगर पर्षद कर्मी पर मनमानी करने का आरोप बड़ा पंचगढ़ 28 नंबर वार्ड निवासी पूनम कुमारी पति घुलटन रजक ने लगायी है. शिकायत पत्र देकर नगरपालिका कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ मृत्युंजय वरणवाल को बतायी है कि पीएम आवास योजना की सूची में उनका नाम आने के बाद भी उनका नाम यह कहते हुए हटा दिया गया कि पक्का मकान है.
उन्होंने बताया कि जिस आवास को मेरा बताकर नाम हटाया गया है. असल में वह मेरी सास का मकान है. इसमें मुझे खपरैल का हिस्सा मिला है. पंचायतनामा भी मेरे द्वारा आवेदन के साथ दिया गया था. मैं स्वयं एक प्राईवेट विद्यालय में शिक्षिका हूं. पति घुलटन रजक एक प्राइवेट मोटर चालक हैं. उसने पदाधिकारी से जांच कराकर पुन: सूची में नाम दर्ज कराने की मांग की है.