19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा किनारे लगाये गये पौधे

कार्यक्रम . नमामि गंगे परियोजना के तहत वन महोत्सव का आयोजन साहिबगंज : लोगों की सहभागिता से सफल होगा नमामि गंगे अभियान. ये बातें राजमहल विधायक अनंत ओझा ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित शकुंतला सहाय गंगा घाट पर आयोजित नमामि गंगे तथा वन महोत्सव में भारतीय सेना व स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए […]

कार्यक्रम . नमामि गंगे परियोजना के तहत वन महोत्सव का आयोजन

साहिबगंज : लोगों की सहभागिता से सफल होगा नमामि गंगे अभियान. ये बातें राजमहल विधायक अनंत ओझा ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित शकुंतला सहाय गंगा घाट पर आयोजित नमामि गंगे तथा वन महोत्सव में भारतीय सेना व स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आज से दिन 6 राज्यों में नमामि गंगे परियोजना के 300 प्रकार की योजनाओं का शुभारंभ हुआ है. कहा कि गंगा सफाई अभियान को जनजागरण व आंदोलन का रूप देना होगा. कहा, मां गंगा की एक धारा गंगोत्री से गंगासागर तक पहुंचे यह देशवासियों का सपना है.
परियोजना के तहत 83 किलोमीटर तक गंगा किनारे पौधारोपण, पार्क, घाट पर रोड निर्माण, विद्युत सज्जा जैसे दर्जनों कार्य होंगे. राजमहल विधायक अनंत ओझा ने गंगा तट पर गुलमोहर का पौधे लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं डीएफओ केके तिवारी सेना के सुबेदार कौशल किशोर, देहरादून से आये वैज्ञानिक जेए जानर्सन, प्रो रंजीत कुमार सिंह सहित दर्जनों सेना के जवानों ने गंगा किनारे मोहगनी,
गुलमोहर सागवान, गम्हार, कदम के पौधे लगाये. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह विधायक अनंत ओझा, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी केके तिवारी, देहरादुन से आये वैज्ञानिक जेए जॉनसन, भारतीय सेना के सुबेदार कौशल किशोर, प्रोफेसर डॉ रंजीत सिंह, रेंजर रवीन्द्र तिवारी, कुलपति लाल, सुनील यादव, अनंत सिन्हा, गोपाल यादव, संजय प्रमाणिक, संजय पटेल ओम भरतिया, अनिल सिन्हा सहित दर्जनों सेना के जवान व स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें