विरोध . प्रशासन को हुआ लाखों का नुकसान
Advertisement
साहिबगंज से मनिहारी नहीं गया मालवाहक जहाज
विरोध . प्रशासन को हुआ लाखों का नुकसान नहीं ढोये गये जहाज पर पत्थर लाखों का हुआ नुकसान साहिबगंज : साहिबगंज से मनिहारी सेवा के अंतर्गत चल रहे मालवाहक जहाज सोमवार को समदा घाट पर बंद रहा. ज्ञात हो कि रविवार को मनिहारी घाट पर नाविक संघ व ट्रक संघ सहित मजदूरों ने रोक दिया, […]
नहीं ढोये गये जहाज पर पत्थर
लाखों का हुआ नुकसान
साहिबगंज : साहिबगंज से मनिहारी सेवा के अंतर्गत चल रहे मालवाहक जहाज सोमवार को समदा घाट पर बंद रहा. ज्ञात हो कि रविवार को मनिहारी घाट पर नाविक संघ व ट्रक संघ सहित मजदूरों ने रोक दिया, संघ गिट्टी पत्थर ढोने वाली नाव का परिचालन शुरू कराने की मांग कर रहे थे. क्योंकि साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से पत्थर ढुलाई के मामले में नाविक सेवा का बंद कर दिया है. जब कि मनिहारी प्रशासन द्वारा बंद नहीं किया गया है.
इसी मामले को लेकर मनिहारी के दर्जनों नाविकों व मजदूरों के खाने पर लाले पड़ने पर अंतिम फैसला के रूप में मालवाहक जहाज को ही बंद कर दिया. इधर मालवाहक जहाज छोड़ यात्री सेवा निरंतर जारी है. मालवाहक बंद होने से प्रत्येक दिन लाखों रुपये के नुकसान हुआ है. एक तरफ सरकार की रायल्टी का नुकसान हुआ तो दूसरी ओर ट्रक ऑनरों व क्रशर ऑनरों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. वह घाट प्रबंधन को भी लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
सोमवार को नहीं हो सकी पत्थरों की ढुलाई
घाट प्रबंधक ने कहा
घाट प्रबंधक राजेश यादव ने बताया कि वे साहिबगंज से बाहर हैं परंतु मनिहारी के कुछ लोगाें द्वारा नाजायज तरीके से जहाज को बंद कराया है जिससे न सिर्फ साहिबगंज जिला प्रशासन बल्कि मनिहारी प्रशासन की राजस्व को भी नुकसान है. तीन जहाज को बंद कराने से हमारी संस्था को लाखों का नुकसान हो रहा है.
जबकि हमारी संस्था वैध तरीका से जहाज चला रही है. परंतु नाविक सेवा वैध नहीं है. इसमें न तो सरकार रायल्टी मिलती है , न ही नाव का फिटनेस होता है. जहाज बंदी कराने में कुछ बाहुबली लोग जिनका बड़े-बड़े नाव द्वारा पत्थर का आवागमन कराता है वैसे लोग ही मजदूरों का भाड़ा लेकर राजनीतिक करते हैं. चूंकि अवैध तरीके से ओवर लोड ट्रक बिना नंबर जहाज पर चढ़ाना प्रतिबंधित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement