11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

127 करोड़ की राशि से 78 गांवों में हो रहा काम

कार्यक्रम. नमामि गंगे के तहत हुई कार्यशाला में डीसी ने कहा साहिबगंज : नमामि गंगे योजना के तहत जिले के 83 किलोमीटर के रेेंज में 78 गांव आते हैं. उन गांवों सभी विभाग अपनी योजनाओं को प्राथमिकता के तौर पर लें. यह मुख्य सचिव का निर्देश है. ये बातें उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह, सिदो कान्हू […]

कार्यक्रम. नमामि गंगे के तहत हुई कार्यशाला में डीसी ने कहा

साहिबगंज : नमामि गंगे योजना के तहत जिले के 83 किलोमीटर के रेेंज में 78 गांव आते हैं. उन गांवों सभी विभाग अपनी योजनाओं को प्राथमिकता के तौर पर लें. यह मुख्य सचिव का निर्देश है. ये बातें उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह, सिदो कान्हू सभागार में आयोजित नमामि गंगे कार्यशाला में कही.
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में किसी प्रकार की गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. इन गांवों में यूनाइटेड नेशन डेवलप प्रोजेक्ट यूएनडीपी 127 करोड़ की राशि कई योजनाओं पर काम करेगी. इसमें गंगा घाट, स्नान घर, शौचालय, घाट का जीर्णोद्धार, पौधारोपण, जीविका संबंधित कार्य करेंगे, जो राज्य सरकार के लिए चुनौती है. हमें भी इन गावों में योजनायें बनानी है. जो तुलनात्मक रूप से विभागीय योजना अच्छी हो
. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बतायी कि हमारा काम अच्छा दिखे. उपायुक्त ने स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग व महिला समाज कल्याण विभाग को साफ शब्दों में निर्देश दिया कि सभी स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र, स्वच्छ, साफ व रंग रोगन, मरम्मत भी कर अच्छे स्थिति में लाना है. शौचालय निर्माण शत प्रतिशत हो गया है. इसके इस्तेमाल करने के लिए लोगाें को जागरूक करना है. जिले में शत प्रतिशत पौधारोपण किया जाना है. इसके लिए वन विभाग चार लाख पौधों को तैयार कर लिया है. हमें सभी सरकारी विभागों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी में पौधारोपण कराना है. इसके साथ साथ स्पोर्ट, कला और रिसर्च में भी छात्र छात्राओं को आगे लेकर जाना है.
आंगनबाड़ी केंद्रों में छोटा-छोटा फुलवारी बनाना है. इस कार्यशाला में डीडीसी राजकुमार, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, डीएफओ केके तिवारी, सीएस डॉ अरुण चंद्र राय, डीएसडब्लू विनोद जयसवाल, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार, डीडब्लूओ उत्तम भगत, डीपीआरओ प्रभात शंकर, एसीएमओ अंबिका प्रसाद मंडल, डीपीआरओ अजीत सिंह, एलडीएम मोहन लाल शुक्ला, आरसेटी निदेशक राजीव रंजन वर्मा, डीएसइ जयगोविंद सिंह सहित सभी प्रखंडों के सहिया, सेविका, सहायिका और एएनएम शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel