बरहरवा : कोटालपोखर थाना क्षेत्र के श्रीकुंड पंचायत अंतर्गत अंधारकोठा गांव में एक युवक पर एसिड अटैक का मामला प्रकाश में आया है. थाना में की गयी शिकायत के मुताबिक अंधारकोठा निवासी आबुताहिर का कहना है कि उनका पुत्र सैदुर रहमान अंधारकोठा से श्रीकुंड बाजार की ओर जा रहा था. आरोप है कि इसी दौरान मसजिद के पास पूर्व से घात लगाये मो फरीद अली व अनवर अली ने उनके पुत्र के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया.
जिससे उनका पुत्र चेहरा व शरीर झुलस गया.शिकायतकर्ता आबुताहिर ने बताया कि कि स्थानीय थाना पुलिस को जानकारी देकर इलाज के लिए बाहर ले जाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही कोटालपोखर थाना पुलिस ने कांड संख्या 20/16 में फरीद अली व अनवर अली के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. इधर थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.