साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालबथानी में बुधवार रात चूल्हा में कपड़ा सूखाने के क्रम में अखमल हुसैन की पत्नी हुमैदा खातुन आग में झुलस गई. इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के संबंध में पीड़िता के पति अखमल हुसैन ने बताया कि हुमैदा चूल्हा पर कपड़ा सूखा रही थी.
इसी क्रम में उसकी साड़ी में आग लग गयी. चीख-पुकार करने के बाद आग बुझाया गया. चिकित्सक डॉ एसएस भगत ने बताया कि महिला 50 प्रतिशत झुलस गई है. इधर सूचना मिलते ही कांग्रेस के जिला प्रवक्ता कृष्णा सिंह, उपाध्यक्ष हरेराम ओझा, ग्रामीण अध्यक्ष राजीव रंजन पीड़िता से मिलकर डॉक्टर से अविलंब इलाज कराने की मांग की.