गांव मे भय का माहौल
बरहरवा : बरहरवा थाना क्षेत्र के सातगाछी पंचायत के श्यामपुर गांव में पूर्व में हुई एक हत्या का प्रतिशोध मंगलवार को ली गयी. श्यामपुर गांव के 30 वर्षीय युवक सकलु रविदास की पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गयी.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, उसी गांव के दो युवक मिठु रविदास व किशन रविदास ने सरेआम सकलु की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही बरहरवा थाना प्रभारी तेजनारायण शर्मा पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सकलु रविदास बाजार से कोयला लेकर साइकिल पर सवार हो कर अपने गांव श्यामपुर जा रहा था. इसी क्रम में पूर्व से घात लगाये दोनों आरोपितों ने चंडीपुर व श्यामपुर के बीच रास्ते में उसके सिर पर पत्थर से वार कर अधमड़ा कर दिया. इसके बाद उसे घसीटते हुए श्यामपुर गांव के बस्ती के बीच आया.
फिर यहां से घसीटते हुए गांव के बाहर ले जा कर दोबारा एक बड़े पत्थर से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दिया. गौरतलब हो की दोनों युवको के भाई की हत्या भी मृतक के साला सनोज रविदास ने ही की थी. सनोज रविदास को पुलिस हत्या के मामले मे पिछले महीने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस घटना से गांव वाले के बीच में दहशत का माहौल है.