साहिबगंज : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, पाकुड़, साहिबगंज के लालबथानी व राजमहल दियारा क्षेत्र में पोलियो ग्रसित बच्चों के लिए सरकार के निर्देश पर साहिबगंज व पाकुड़ में विशेष पोलियो अभियान चलाया जा रहा है.
उक्त बातें डीसी ए मुथू कुमार ने सोमवार को विकास भवन के सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक में कही. उन्होंने कहा: पल्स पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए प्रचार-प्रसार तेज करने के साथ घर-घर जाकर बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाना मुख्य लक्ष्य है.
अगर इस पर कोई भी कार्यकर्ता या कर्मी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये. हाट, बाजार व स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाये. बाढ़ को देखते हुए कई स्थानों पर कैंप लगे है. वहां पर नाव से जाकर पोलियो अभियान को सफल बनाये.
2,52,256 का लक्ष्य
19 से 21 जनवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत साहिबगंज जिले में 1,53,167 घरों के 2,52,256 बच्चे को खुराक पिलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व डब्ल्यूएचओ की ओर से सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा सेविका व सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया.
जिला में 1185 टीम गठित
अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में 1185 टीम गठित किया है. इसमें दो व्यक्ति एक टीम में होंगे. 1185 बूथ, 295 सुपरवाइजरों, 72 ट्रांजिट बूथ व 267 सब डिपो बनाये गये है.
इनके कार्यो की जांच के लिए जिले के सभी चिकित्सकों सहित डब्ल्यूएचओ की टीम अलग से मुआयना करेगी. जिला के सभी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा पदाधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किया गया है. शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को खुराक दी जायेगी.
ये थे उपस्थित
मौके पर डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, डीआरडीए निदेशक सीके मंडल, एसी निरंजन कुमार, डीपीओ ओमप्रकाश पांडे, सीएस डॉ एके सिंह, डॉ विजय हांसदा, डॉ पीपी पांडे, डीएसपी शशिभूषण, बीडीओ, सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी यूनिसेफ के समन्वयक डी गोस्वामी, पर्यवेक्षिका व स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे.