आईएमए व झासा की आपात बैठक में 16 मई को मेडिकल सेवा बहिष्कार करने का लिया फैसला
Advertisement
राज्य में जल्द लागू हो मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट
आईएमए व झासा की आपात बैठक में 16 मई को मेडिकल सेवा बहिष्कार करने का लिया फैसला साहिबगंज : मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के बिना राज्य में कोई भी डॉक्टर या मेडिकल संस्थान सुरक्षित नहीं रह सकता. इसलिए राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू होना चाहिए. यह बातें गुरुवार को एक नर्सिंग होम में आइएमए […]
साहिबगंज : मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के बिना राज्य में कोई भी डॉक्टर या मेडिकल संस्थान सुरक्षित नहीं रह सकता. इसलिए राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू होना चाहिए. यह बातें गुरुवार को एक नर्सिंग होम में आइएमए और झासा की बैठक के दौरान सूर्या नर्सिंग होम के निदेशक डॉ विजय कुमार ने कही. राज्य में डॉक्टरों पर हो रहे हमला के विरोध में 16 मई को पूरे राज्य में मेडिकल बहिष्कार की रणनीति बनाने के उद्देश्य से झासा और आइएमए की बैठक हुई.
बैठक का संचालन झासा के संथाल परगना जोन से उपाध्यक्ष डॉ मोहन पासवान ने किया. बैठक का मुख्य मुद्दा डॉक्टरों का सुरक्षा मुहैया कराना रहा. इस बाबत एक मुख्यमंत्री के नाम पत्र भी तैयार किया गया. जो 16 मई को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री तक भेजा जायेगा.
इस बैठक में डॉ विजय कुमार, डॉ मोहन पासवान, डॉ एके झा, डॉ देवेश कुमार, डॉ रणविजय कुमार, डॉ निरल सांगा, डॉ शकुंतला सहाय, डॉ पूनम कुमारी, डॉ भारती कुमारी, डॉ दिनेश मुर्मू, डॉ अशफाक अहमद, डॉ खालिक सहित दर्जनों डॉक्टर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement