साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जिलेबिया घाटी में डकैती की योजना बनाते कई मामलों के वांछित और शातिर अपराधी शुक्रवार की रात जिरवाबाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े. इस बाबत रविवार को प्रेसवार्ता कर पुलिस उपाधीक्षक वैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि पकड़े गये अपराधी विमल यादव व हाशीम शेख कई मामलों में वांछित थे. इनके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल एवं एक देशी कट्टा के साथ साथ एक 7.65 एमएम का गोली और 3.1 एमएम का तीन गोली पुलिस को बरामद हुआ है.
विमल यादव के खिलाफ जिरवाबाड़ी थाना में और नगर थाना में कांड दर्ज है. जिसमें विमल यादव वांछित अपराधी है. जबकि दूसरा अपराधी हासिम शेख पिता हराधन शेख जो सत्तार टोला राधानगर का निवासी है. उसकी तलाश भी पुलिस को कई मामले में पूर्व से है. इस छापेमारी में इन दोनों के अलावे पांच और लोग थे. जिसमें केदार यादव, बच्चू यादव, मुन्ना यादव, पिंकू यादव एवं संजय यादव भागने में सफल हा गये.