साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय के प्रो डॉ रंजीत सिंह का चयन इग्नू के पाठ्य सामग्रियों के हिंदी अनुवाद करने लिए किया गया है. डॉ सिंह सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में भू-विज्ञान के सहायक प्रोफेसर है और वर्तमान में साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज में पदस्थापित है. प्रो रंजीत सिंह ने बताया कि इग्नू के द्वारा भेजे गये पत्र में बताया गया है कि भू-विज्ञान में उनकी विशेषताएं को देखते हुए कोर पाठ्यक्रम शारीरिक और संरचनात्मक भू-विज्ञान के सिद्धांत इकाइयों के अनुवाद के लिए कुलपति द्वारा उनका नाम अनुमोदित किया गया है.
इसके तहत डॉ सिंह शारीरिक और संरचनात्मक भू-विज्ञान, जनरल भू-विज्ञान, संरचना और पृथ्वी की संरचना, भूकंप और ज्वालामुखी विषय का अनुवाद करेंगे. डॉ सिकंदर यादव, प्रो रघुनंदन राम, डॉ सीताराम सिंह, डॉ राकेश कुमार, डॉ ध्रुव ज्योति सिंह, सिदाम सिंह मुंडा, डॉ अनूप साह, छात्र नायक प्रेम सोरेन, अवधेश दास, कल्याणी कुमारी, अर्चना कुमारी, भूगर्भ विषय के छात्र जेठा हेंब्रम, लक्ष्मण मुर्मू, अनिल बेसरा, रवि कुमार, मनीष कुमार आदि ने बधाई दी है.