पहले कुसमा बाजार के लोगों ने बेटी खोयी अब गोवा में अपने छह लोगों को खो दिया
बरहरवा/बरहेट : सोमवार को बरहेट थाना प्रभारी अशोक कुमार व सअनि बिनोद उरांव सदल-बल पुन: कुसमा गांव पहुंच कर मामले की छानबीन किया. बरहेट थाना पुलिस इस घटना में जहां अपराधी को पकड़ पाने में अब तक नाकाम साबित हुई है.
वहीं पुलिस इसके लिए जिम्मेदार ग्रामीणों को ही मान रही है. पुलिस की माने तो गांव वाले पुलिस को सहयोग नहीं कर रही है.इधर घटना के चार दिन बीत जाने पर भी पुलिस द्वारा की गई अबतक की कार्रवाई में कोई भी सुराग नहीं मिलने के बाद कुसमा के ग्रामीणों में जबरदस्त उबाल है. ग्रामीण इस मामले में सड़क पर उतर कर आक्रोश जताने का मन बना रहे हैं.