साहिबगंज : चांद भैरव इंडोर स्टेडियम में जो क्षति हुई है. उसका आकलन किया जा रहा है. माह के अंत तक मरम्मत पूरी कर ली जायेगी. यह बातें जिला अभियंता हीरा प्रसाद रजक ने कही.
श्री रजक ने शनिवार को स्टेडियम के निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि डीसी के निर्देश पर निरीक्षण किया गया है. भवन की दीवार, छत, खिड़की क्षतिग्रस्त गया है. वायरिंग खराब हो गया है. लाखों की क्षति हुई है. स्टिमेट बना कर डीसी को दिया जायेगा. निर्देश मिलते ही कार्य शुरू हो जायेगा.
इस दौरान जेइ अशोक गुप्ता, भाजपा नेता मनोज पासवान, टेबुल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजय दीवान, ए अग्रवाल, प्रशिक्षक नकीबुद्दीन उपस्थित थे.
बैडमिंटन प्रतियोगिता स्थगित
चांद भैरव इंडोर स्टेडियम में 11 जनवरी से होने वाली बैडमिंटन प्रतियोगिता को कोट खराब हो जाने से अगले आदेश तक रद्द कर दी गयी है. यह जानकारी संजय दीवान ने दी.
अब तक गिरफ्तारी नहीं
स्टेडियम में अगलगी के 84 घंटे बीत जाने के बावजूद किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. अगलगी की घटना के बाद से खेलने का कार्य बंद है. इधर थाना प्रभारी राधेश्याम राम ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शनिवार को स्टेडियम बंद करने वाले एक केयर टेकर को बुलाकर पूछताछ कर रही है. क्योकि 5:30 बजे स्टेडियम को बंद किया गया था. जबकि 5:45 बजे आग लगने की बात कही जा रही है.