गांधी नगर में सुबह तीन व शाम में एक घंटे तक रहेगी नो इंट्री
मिर्जाचौकी : मिर्जाचौकी में आये दिन जाम की समस्या को लेकर शनिवार को मिर्जाचौकी दुर्गा स्थान धर्मशाला में विधायक लोबिन हेंब्रम के नेतृत्व में एसडीओ महेश संथालिया, डीएसपी शशिभूषण के उपस्थिति में ग्रामीणों व क्रशर मालिकों की बैठक हुई.
इसमें मिर्जाचौकी में सड़क जाम व गांधी नगर सड़क को दुबारा चालू करने को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद मिर्जाचौकी बाजार व गांधी नगर के सड़कों पर सुबह सात से 10 बजे व संध्या पांच से छह बजे तक बड़ी गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया.
इस दौरान नो इंट्री का पालन नहीं करने वालों वाहनों पर जुर्माना लगाया जायेगा. एसडीओ व डीएसपी ने मिर्जाचौकी प्रभारी को हर हाल मे नो इंट्री का पालन कराने निर्देश दिया.