साहिबगंज : बड़ी कोदरजन्ना पंचायत भवन में विजय संकल्प रैली को सफल बनाने को लेकर बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा पहुंचे.
बैठक में साहिबगंज ग्रामीण मंडल से 1000 संख्या में विजय संकल्प रैली में जाने व घर घर आमंत्रण पत्र देने साथ ही प्रत्येक पंचायत से कार्यकर्ता को ले जाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि रैली में अधिक से अधिक संख्या जाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न तरीके से प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
बैठक में भाजपा के वरीय सदस्य प्रभात मिश्र, सीताराम सिंह, उपेंद्र सिंह, रामदरश यादव, ब्रह्मदेव यादव, रामजी यादव, रामस्वरूप मंडल, संजय ओझा, सत्यनारायण सिंह, अनिल मंडल, होरील मंडल, मंजू देवी, रीतू देवी, भूखन यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.