साहिबगंज स्टेशन पर घंटों ट्रेन रूकने से आक्रोश
साहिबगंज : 53042 डाउन जयनगर हावड़ा पैसेंजर ट्रेन को दो घंटे तक साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर रोके जाने से आक्रोशित यात्रियों ने गुरुवार शाम चार बजे जमकर स्टेशन में तोड़फोड़ किया. गुस्साये यात्रियों ने पूछताछ केंद्र के शीशे, कुरसी, माइक, सूचना पट व टेलीफोन रिसिवर तोड़ डाले.
साथ ही एएसएम कार्यालय के कुरसी, टेलीफोन सेट व अन्य सामान को निकाल कर प्लेटफार्म के बाहर ट्रैक पर फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह सदलबल पहुंचे लेकिन उनके आने तक यात्री वापस ट्रेन में बैठ चुके थे. स्टेशन प्रबंधक केपी सिंह ने भी पहुंच कर घटना की जानकारी ली और सामानों की तुरंत मरम्मत का निर्देश दिया.