11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::???? ??????? ????? ?????? ?? ???????? ?? ????? ?????

ओके::हजरत सल्लाहो अलैहे वसल्लम के जन्मदिवस पर निकला जुलूस फोटो नं 24 एसबीजी 11,12,13 हैं.कैप्सन: गुरुवार को जुलूस में शामिल हाजीजुलूस में शामिल लोगउमड़ी भीड़-मौलाना शमशाद नइमी साहब ने लोगों को अमन का पैगाम दिया-मौलाना अबुल कलाम नइमी ने नबी साहेब की जीवनी पर रौशनी डाली संवाददाता, साहिबगंजसरजमिने अंजुमन नगर मदरसा फिरदौसिया इमाम अहमद रजा […]

ओके::हजरत सल्लाहो अलैहे वसल्लम के जन्मदिवस पर निकला जुलूस फोटो नं 24 एसबीजी 11,12,13 हैं.कैप्सन: गुरुवार को जुलूस में शामिल हाजीजुलूस में शामिल लोगउमड़ी भीड़-मौलाना शमशाद नइमी साहब ने लोगों को अमन का पैगाम दिया-मौलाना अबुल कलाम नइमी ने नबी साहेब की जीवनी पर रौशनी डाली संवाददाता, साहिबगंजसरजमिने अंजुमन नगर मदरसा फिरदौसिया इमाम अहमद रजा अंजुमन नगर साहिबगंज के जानिब से हजरत मो सल्लाहो अलैहे वसल्लम की पैदाइश के अवसर पर गुरुवार को जुलूसे मोहम्मदी को निकाला गया. जिस में जिस्सा लेने वाले सदर मोदररिस मौलाना शमशाद नइमी साहब ने बेहतरीन अंदाज में लोगों को पैगाम दिया. वहीं पर जनाब मौलाना अबुल कलाम नइमी और कारी अशफाक नइमी साहब हाफिजो कारी फैयाज खान ने नबी साहेब की जीवनी पर रौशनी डाली और दिगर उल्लमाए कराम और मुहल्ले के तमाम हजरत जिसमे मो जहांगीर, अरशद नसर, मुन्ना ड्राइवर, शहबाज आलम, जियाउल जसमी ने मिलकर ईद मिलादुन नबी को कामयाब बनाया. वक्ताओं ने लोगों से नवी साब के बताये रास्ते पर चलने की अपील की. जुलूस अंजुमन नगर से निकलकर एलसी रोड, चौक बाजार, स्टेशन रोड, कुलीपाड़ा हबीबपुर, सकरूगढ, मजहर टोला होते हुये अंजुमन नगर में समाप्त हुई. लोगों ने इसलामी झंडा व बैनर के साथ नाथियां कलाम व दस्त शरीक पढ़ते हुये व तबारूख लोगों के बीच तक्सीन किया. जुलूस में ग्रामीण क्षेत्र के सैंकड़ों लोग भी शामिल हुये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें