जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल हुए हजारों लोगमौलानाओं ने दिया तकरीर राजमहल 24 दिसंबर : फोटो है: 1.राजमहल में मोटरसाईिकल जुलुस में शामिल लोग 2. राजमहल जुलुस में शामिल मुसलिमधर्मालंबी3. राजमहल रेलवे में तकरीर देते मौलाना4. राजमहल में तकरीर सुनते लोग नगर प्रतिनिधि, राजमहलहजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर गुरुवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया. समिति के अध्यक्ष मौलाना एहसान रिजवी दानिश व सचिव मौलाना शमिम अहमद मिसवाही के नेतृत्त्व में हजारों मुसलिम धर्मावलंबी जुलूस में शामिल हो कर फूलवरिया चौक व महाजनटोली से रेलवे मैदान पहुंचे. यहां उपस्थित मौलानाओं ने हजरत मोहम्मद साहब के नेक रास्तों पर चलने की तकरीर दी. रसूल अल्लाह शांति के पैगंबर है मौलानाओं ने तकरीर के दौरान कहा : रसुल अल्लाह के बताए नेक रास्ते पर चलने से शांति व अमन चैन मिलती है. दुनिया में आतंक फैला रहे आतंकवादी अगर मुस्तफा की शैरियत पढेंगे तो आतंकवाद का रास्ता छोड़कर नेक रास्ते पर चलने लगेंगे. हम अल्लाह के बंदे है किसी को हानि पहुंचाना हमारा धर्म नहीं सिखाता है. हमें नवी साहब के रास्ते पर चलने के लिए अल्लाह ने हमें इस दुनिया पर बनाकर भेजा है.कमलेश तिवारी के विवादित बयान का हुआ विरोध जुलूस के दौरान इस्लाम धर्म के प्रति विवादित बयान देने वाले कमलेश तिवारी का मुसलिम धर्मावलंबियों ने विरोध किया गया. मौलाना शमीम अहमद मिसवाही ने कहा : कमलेश तिवारी के विवादित बयान से इस्लाम धर्म की आस्था को चोट पहुंची है. जुलूस में राजमहल प्रखंड क्षेत्र के खोचपाड़ा, हसनटोला, मनसिंघा, मुर्गीटोला, बाबूटोला, फुलवरिया, लखीपुर, करबल्ला, बादलटोला, दाहुटोला, फेलुटोला, मटियाल, राजवाड़ा, नयाबस्ती, महाजनटोली, नयाबाजार, मुगलानीचक आदि जगहों से लोग पहुंचे. इस दौरान मौलाना अब्दुल खालिक, मौलाना जलालुद्दीन, मौलाना अब्दुल हन्नान, मौलाना अब्दुल बारी, मौलाना अब्दुल साबीर, एमटीराजा, घिसु शेख, मो मारूफ, मो आजाद, नफील अहमद, शकिल अहमद, नाजीर शेख, जियाउल हक, अनिसुर रहमान, मो मनिरूद्दीन, मो इस्राइल, मो महबूब आलम आदि थे.
BREAKING NEWS
?????-?-???????? ??? ????? ??? ?????? ???
जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल हुए हजारों लोगमौलानाओं ने दिया तकरीर राजमहल 24 दिसंबर : फोटो है: 1.राजमहल में मोटरसाईिकल जुलुस में शामिल लोग 2. राजमहल जुलुस में शामिल मुसलिमधर्मालंबी3. राजमहल रेलवे में तकरीर देते मौलाना4. राजमहल में तकरीर सुनते लोग नगर प्रतिनिधि, राजमहलहजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर गुरुवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया. समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement