ओके::निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही सड़क पर पड़ी दरारें फ्लैग-बरहेट-बरहरवा सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया –अभी से गिट्टी व छर्री उखड़ने लगे–ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश–नाला निर्माण में भी गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने का आरोप लगाया24 दिसंबर फोटो संख्या-14 व 15-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-सड़क में आयी दरार व मरम्मत करते मजदूरप्रतिनिधि, बरहेटपथ निर्माण विभाग की ओर से करोड़ों रुपये की लागत से बनाये जा रहे बरहरवा-बरहेट मुख्य पथ की गुणवत्ता की पोल खुद-ब-खुद खुल रही है. अभी से सड़क में दरारें आ गयी हैं. अब क्षेत्र के ग्रामीण सड़क की घटिया गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे हैं. निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है कि सड़क से छर्री व छोटे-छोटे गिट्टी उखड़ने लगे हैं. निर्माण के कुछ ही दिन बाद सड़क का यह दशा है तो आने वाले दिनों में सड़क का क्या दशा होगी. इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. विदित हो कि 31 दिसंबर 2015 तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा करना है.नाला निर्माण में भी गुणवत्ता का नहीं रखा ध्यान बरहरवा बाजार के सड़क के दोनों किनारे पीडब्ल्यूडी की ओर से सड़क के साथ-साथ नाला का भी निर्माण कराया जा रहा है. जिसमे छड़ बैंडिंग में अधिक गैप व पतले छड़ का इस्तेमाल किया जा रहा है. बाजारवासियों का कहना है कि ढलाई की गुणवत्ता भी सही नहीं है. उपयोग में लाये जा रहे बालू में मिट्टी की मात्रा अधिक है. साथ ही गिट्टी भी घटिया किस्म का उपयोग किया जा रहा है.क्या कहते हैं ग्रामीणसड़क देखकर ही ऐसा प्रतीत होता है कि गुणवत्ता में कोताही बरती गयी है. इसकी जांच होनी चाहिए.विपिन कुमार गुप्ता, ग्रामीण फोटो संख्या-16-निर्माण कार्य पूर्ण होते-होते सड़क से गिट्टी उखड़ने लगा है. सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है. विभागीय अभियंता भी सुध नहीं ले रहे हैं. सीताराम भगत, ग्रामीण फोटो-17-लंबे अरसे बाद सड़क बनी है. लेकिन उसमे भी गुणवत्ता का कोई ख्याल नहीं रखा गया है.इकबाल आलम, ग्रामीण फोटो-18-सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा लापरवाही बरती गयी है. घटिया निर्माण साफ उजागर होता है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.लालू भगत, ग्रामीण फोटो-19-आनन-फानन में हुई मरम्मतबरहेट बाजार में आयी सड़क में दरार का मामला प्रकाश में आते ही पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर आनन-फानन में मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है. क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता सड़क में दरार आने का मामला संज्ञान में है. कनीय अभियंता को भेजकर इसकी मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है. निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी संवेदक की जिम्मेदारी रहती है कि यदि कहीं सड़क टूटती है तो उसे मरम्मत करे.सुशील कुमार, कार्यपालक अभियंता
BREAKING NEWS
???::??????? ????? ????? ???? ?? ???? ?? ???? ?? ???? ??????
ओके::निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही सड़क पर पड़ी दरारें फ्लैग-बरहेट-बरहरवा सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया –अभी से गिट्टी व छर्री उखड़ने लगे–ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश–नाला निर्माण में भी गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने का आरोप लगाया24 दिसंबर फोटो संख्या-14 व 15-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-सड़क में आयी दरार व मरम्मत करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement