आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थिति के नाम पर हो रही खानापूर्ति 24 दिसंबरफोटो संख्या- 02 व 03- बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन- छोटा दुर्गापुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र , सिमलढाव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र प्रतिनिधि, पतनाप्रखंड क्षेत्र में आगंनबाड़ी केंद्रों की स्थिति इन दिनों काफी दयनिय बनी हुई है. सेविका, सहायिका एवं पर्यवेक्षिकाओं के मनमाने रवैये के कारण आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. आलम यह है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में कहीं सेविका-सहायिका गायब तो कहीं केंद्र ही बंद रहते हैं. इस कारण महिला व बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे महत्वाकांक्षी बाल विकास परियोजना का लाभ नौनीहालों को नहीं मिल रहा है.केस स्टडी वनपतना प्रखंड के अर्जुनपुर पंचायत के छोटा दुर्गापुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 02 प्राय: बंद रहता है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र के जगह सेविका व सहायिका द्वारा अपने घरों में ही केंद्र का संचालन किया जाता है. जिसमें बच्चों की उपस्थिती बहुत ही कम रहती है. ………………………………………………………………….केस स्टडी टूसिमलढाव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति काफी जर्जर है. केंद्र के चारो ओर जंगली पौधे उग आये हैं. लगता है कि महिनों से केंद्र नहीं खुला है. ग्रामीणों ने बताया कि केंद्र की लगातार यही स्थिति रहती है सेविका द्वारा महीने में कुछ दिन ही आंगनबाड़ी केंद्र से दूर मोहलीटोला स्थित एक घर में लाभुकों के बीच पोषाहार का वितरण कर दिया जाता है. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की कोई व्यवस्था केंद्र द्वारा नहीं की जाती है.क्या कहते हैं ग्रामीणफोटो संख्या- 04- पोबनी हेंब्रमआंगनबाड़ी केंद्र कभी-कभी खुलता है सेविका द्वारा बच्चों को कुछ पोषाहार दिया जाता है. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई आंगनबाड़ी में नहीं होता है.फोटो संख्या – 05- पान सुडी मरांडीसेविका द्वारा पोषाहार का भी वितरण कभी कभार ही किया जाता है आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति काफी दयनीय है. फोटो संख्या- 06- अरुण हांसदाआंगनबाड़ी प्राय: बंद रहता है. हमलोगों को आंगनबाड़ी केंद्र का लाभ नहीं मिलता है. सिमलढाव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खुलने से हमलोगों के बच्चों को भी पोषाहार नहीं मिलता है.क्या कहती है सीडीपीओइस मामले को लेकर पतना के सीडीपीओ सविता कुमारी ने बताया कि जहां तक जानकारी मिली है दुर्गापुर केंद्र संख्या 2 हेंडओवर नहीं मिला है व सिमलढाव स्थित भवन काफी जर्जर है जिसके कारण मोहलीटोला में सेविका द्वारा केंद्र चलाया जा रहा है. जहां तक बच्चों की कम उपस्थिती की बात है. इसकी जांच करवाकर इसे सुचारू रूप से चलाया जायेगा.
BREAKING NEWS
????????? ???????? ??? ???????? ?? ??? ?? ?? ??? ??????????
आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थिति के नाम पर हो रही खानापूर्ति 24 दिसंबरफोटो संख्या- 02 व 03- बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन- छोटा दुर्गापुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र , सिमलढाव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र प्रतिनिधि, पतनाप्रखंड क्षेत्र में आगंनबाड़ी केंद्रों की स्थिति इन दिनों काफी दयनिय बनी हुई है. सेविका, सहायिका एवं पर्यवेक्षिकाओं के मनमाने रवैये के कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement