महेशपुर में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्मपांच हिरासत में, एक पारा शिक्षक व बैंककर्मी भी शामिल – दुष्कर्म के बाद युवती को हाथ बांध पर फेंका- युवती अस्पताल में भरती, हुई मेडिकल जांच – गुरुवार देर की शाम है घटना – बहन के घर तीनपहाड़ से वापस ससुराल खजूरडांगा जा रही थी- तोड़ाई के समीप बाइक से पीछा कर उठाया, देर रात दो बजे तक रखा कब्जे में नगर प्रतिनिधि, पाकुड़हिरणपुर थाना क्षेत्र के खजूरडांगा गांव मेें गुरुवार की रात एक 20 वर्षीय विवाहिता के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विपतपुर गांव छापेमारी कर पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस को दिये फर्द बयान में बताया कि गुरुवार को वह अपनी बहन के घर तीनपहाड़ से वापस ससुराल खजूरडांगा जा रही थी. इसी क्रम में तोड़ाई से जब खजूरडांगा शाम के 6 बजे जा रही थी. उसी दौरान मोटरसाइकिल से दो युवक पीछा करते हुए पकड़ कर जबरन मोटरसाइकिल में बैठा लिया. दुष्कर्म के बाद सोलागड़िया के पास फेंका पीड़िता के अनुसार, युवकों ने उसे कुंआ के समीप ले जा कर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. युवकों ने शाम 6 बजे से रात 2 बजे तक अपने पास रखा. इसके बाद युवती का हाथ बांध कर सोलागड़िया के पास फेंक दिया. शुक्रवार की सुबह सोलागड़िया के ग्रामीणों ने युवती के फेंके जाने की सूचना नगर थाना के प्रभारी थाना प्रभारी हरदुगन होड़ो को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर युवती को अस्पताल में भरती कराया. इसके बाद हिरणपुर व नगरथाना के संयुक्त छापेमारी के बाद आरोपी हिरणपुर थाना क्षेत्र के विपतपुर गांव निवासी बाबूधन टुडू, जोसफ श्रीराम मरांडी, एजाजुल अंसारी, संजय कुमार सिंह एवं आगाज अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई : एसपीपुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने पत्रकारों को बताया कि सोलागड़िया के ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक युवती हांथ बांधे हुए गिरी पड़ी हुई है. युवती को अस्पताल में भरती कराया गया. मेडिकल जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. पीड़िता के बयान पर पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है. जिसमें एक पारा शिक्षक है तथा एक बैंक के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है. ………………………………………….पूर्व में भी हो चुकी है सामूहिक दुष्कर्म की घटना हिरणपुर. तोड़ाई गांव में सामूहिक दुष्कर्म की यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व 6 अक्तूबर 2014 को तोड़ाई में दुर्गापूजा मेला से एक पहाडि़या युवती को सिलकुटी ले जा कर सात लोगों ने मिल कर सामूहिक दुष्कर्म करने के पश्चात पीड़िता को हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य सड़क किनारे तोड़ाई के समीप फेंक दिया गया था. इस मामले में थाना कांड संख्या 103/14 के तहत दुलाल मंडल, लड्डु मंडल, राजेश मंडल, अजीत दास, प्रकाश साव, रिंकू ठाकुर व प्रदीप मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. 18 दिसंबरफोटो संख्या- 03 व 04 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- अस्पताल में पीड़िता से पूछताछ करती पुलिस व गांव में जानकारी लेने पहुंची पुलिस.
BREAKING NEWS
??????? ??? ???????? ?? ??? ??????? ????????
महेशपुर में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्मपांच हिरासत में, एक पारा शिक्षक व बैंककर्मी भी शामिल – दुष्कर्म के बाद युवती को हाथ बांध पर फेंका- युवती अस्पताल में भरती, हुई मेडिकल जांच – गुरुवार देर की शाम है घटना – बहन के घर तीनपहाड़ से वापस ससुराल खजूरडांगा जा रही थी- तोड़ाई के समीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement