23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::????????? ?? ?????? ?????? ?? ???????

ओके::सैलानियों को लुभाती राजमहल की वादियां फ्लैग-विश्व प्रसिद्ध हैं राजमहल के एतिहासिक धरोहर, हर वर्ष पिकनिक मनाने उमड़ती है भीड़ –पर्यटन स्थलों पर अभी से जुटने लगी सैलानियों की भीड़17 दिसंबर 2015फोटो फोल्डर राजमहल का फोटो है:1-सिंघीदलान व स्वर्णजयंती पार्क2-जामी मसजिद3-बारह द्वारी4-कन्हैयास्थान स्थित अतिथि भवन5-कटघर स्थित शिवमंदिर6-मोतिझरना प्रतिनिधि, राजमहलवर्ष 2015 की विदाई व नये साल […]

ओके::सैलानियों को लुभाती राजमहल की वादियां फ्लैग-विश्व प्रसिद्ध हैं राजमहल के एतिहासिक धरोहर, हर वर्ष पिकनिक मनाने उमड़ती है भीड़ –पर्यटन स्थलों पर अभी से जुटने लगी सैलानियों की भीड़17 दिसंबर 2015फोटो फोल्डर राजमहल का फोटो है:1-सिंघीदलान व स्वर्णजयंती पार्क2-जामी मसजिद3-बारह द्वारी4-कन्हैयास्थान स्थित अतिथि भवन5-कटघर स्थित शिवमंदिर6-मोतिझरना प्रतिनिधि, राजमहलवर्ष 2015 की विदाई व नये साल के आगमन में अब कुछ दिन ही शेष रह गये हैं. लोग अपने-अपने हिसाब से नये साल मनाने की तैयारी में जुट गये हैं. अभी से ही क्षेत्र के विभिन्न पर्यटन स्थलों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. वहीं कई लोग वर्ष 2016 के स्वागत के लिए पिकनिक स्पॉट का चयन करने में लगे हैं. राजमहल के पर्यटक स्थलों की अपनी खास पहचान है. राजमहल के मुगलकालीन एतिहासिक धरोहर स्थल विश्व प्रसिद्ध हैं जो विदेशी पर्यटकों के लिए भी हमेशा आकर्षण का केंद्र रहता है. यहां इंगलैंड, स्वीट‍्जरलैंड, हौलेंड, अमेरिका, रूस, जापान, जर्मनी सहित कई देशों के विदेशी सैलानियों की भीड़ जुटती है. सिंघीदलान व स्वर्णजयंती पार्कराजमहल स्टेशन से महज 100 मीटर दूर मुगलकालीन सिंघीदलान बनी है. सिंघीदलान में बना स्वर्णजयंती पार्क व सिंघीदलान के नीचे गंगा तट पर नववर्ष को लेकर पिकनिक मनाने वालों की खासा भीड़ उमड़ती है. जामी मसजिदजामी मसजिद एक एतिहासिक धरोहर है. राजमहल से महज सात किलोमीटर दूर मंगलहाट स्थित एनएच 80 पथ किनारे अवस्थित है. क्षेत्र के लोगों के अलावा विदेशी सैलानियों के लिए यह एक आकर्षक का केंद्र है. जामी मसजिद राजमहल व तालझारी रेलवे स्टेशन से ऑटो से जाया जा सकता है.बाहरद्वारीअनुमंडल मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर है. राजमहल व तालझारी रेलवे स्टेशन से ऑटो से जाया जा सकता है. नये साल में पिकनिक मनाने के लिए यह खूबसुरत जगह है.कन्हैयास्थानअनुमंडल मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर कृष्ण भगवान का रासलीला स्थली है. इसे गुप्त वृंदावन भी कहा जाता है. लोग यहां भी हरवर्ष पिकनिक मनाने के लिए जुटते हैं. नव वर्ष में लोग अपने मित्रों व परिजनों के साथ यहां आते हैं. पगली दुर्गा मंदिरअनुमंडल मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर राजमहल-तीनपहाड़ पथ पर मां पगली दुर्गा स्थान है. यहां ऑटो, टमटम व रिक्सा से जाया जा सकता है.कटघर शिव मंदिरअनुमडंल मुख्यालय से लगभग सात किलोमीटर दूर कटघर स्थित शिव मंदिर लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र है. यहां मंदिर प्रांगण में फॉसिल्स पाया जाता है. यहां ऑटो, टमटम व रिक्सा से जाया जा सकता है.मोतीझरनाअनुमंडल मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर मोतीझरना लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र है. जहां 50 फीट उपर पहाड़ी से यहां सालों भर पानी का गिरना लोगों को काफी लुभाता है. यहां गुफा में शिव मंदिर होने के कारण श्रद्धालु पूजा-अर्चना भी करने आते हैं. मोतीझरणा जाने के लिए महाराजपुर स्टेशन से ऑटो में जाया जा सकता है.उधवा नालाअनुमंडल मुख्यालय से लगभग नौ किलेमीटर दूर उधवा नाला एक एतिहासिक जगह है. यहां वर्ष के प्रथम दिन पिकनिक मनाने के लिए सैलानियों का भीड़ उमड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें