लक्ष्मी देवी की मौत में आया नया मोड़, मायके वालों ने लगाया ससुराल वाले पर हत्या का आरोप, पेज 3 के लिये तीन सदस्यीय मेडिकल टीम ने किया मृतिका लक्ष्मी देवी का पोस्टमार्टममृतिका लक्ष्मी के दाहिने गाल व गला पर गहरे निशान मिलाफोटो नंबर 18 एसबीजी 26,31,30 हैकैप्सन : शुक्रवार को शव को देखते मायके से आये परिजन.मृतिका के पुत्र को गोद में लिये बैठी मौसी शोभा देवी.मृतिका के गले व गाल पर गहरा निशान.नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजनगर थाना क्षेत्र के गुल्लीभट्ठा जद्दुमोड के समीप में हुये उनके पुत्र कन्हाई की पत्नी लक्ष्मी देवी की मौत में नया मोड़ आ गया है. मृतिका लक्ष्मी देवी के मायके लखीसराय पुरानी बाजार से साहिबगंज पहुंचे मृतिका लक्ष्मी देवी की तीन बहन, एक भाई, बडे पापा व बहनोई ने लक्ष्मी देवी की हत्या किये जाने का आरोप उनके ससुराल वाले पर लगाया है. मृतिका की बहन शोभा देवी व डोली कुमारी ने बताया कि छोटी छोटी बातों पर व पैसा मायके से मंगाने की बात को लेकर अक्सर लक्ष्मी के ससुर गोपाल दास, सास फुलवती देवी, ननद राधिका कुमारी, पति कन्हाई कुमार व देवर बलराम कुमार मारपीट करते रहते थे. साथ ही जब भी लक्ष्मी अपने मायके जाने की बात ससुराल वाले से करती थी तो उन्हें मायके जाने नहीं दिया जाता था. साथ में मारपीट भी करते थे. वहीं शुक्रवार को अहले सुबह पहुंचे मृतिका के परिजन सीधे जिला सदर अस्पताल पहुंच कर मृतिका लक्ष्मी देवी का शव को देखा और फफक फफक कर रो पड़े. दोपहर एक बजे जब मृतिका लक्ष्मी देवी के शव को पोस्टमार्टम रूप में जाने लगा तो मायके वालों ने मेडिकल टीम गठित कर पोस्टमार्टम करने की मांग करने लगे तो डॉक्टर ने पोस्टमार्टर रोक दिया बाद में डीएस के आदेश पर तीन सदस्यीय डॉक्टर की टीम बांट कर पोस्टमार्टम किया. वहीं नगर थाना पुलिस जिला सदर अस्पताल से मृतिका के पति कन्हाई कुमार का अपने हिरासत में ले लिया, मृतिका का अंतिम संस्कार मुनीलाल शमशान घाट में किया गया.2013 में हुयी थी मृतिका लक्ष्मी का विवाहससुराल वाले ने दहेज में दिया था कन्हाई को 2.51 लाख नगद व सोने का चेन व अंगूठीमृतिका लक्ष्मी देवी का विवाह 2013 में साहिबगंज के यद्दुमोड़ निवासी गोपाल दास के पुत्र कन्हाई कुमार से बड़े धूम धाम से हुआ है. इस संबंध में मृतिका की बहन डोली कुमारी ने बतायी कि हमलोगाें ने कन्हाई कुमार को दहेज में 2.51 लाख रुपया, सोने का चैन व अंगूठी सहित घर का सामान दिये थे. मेरी बहन को 14 माह का पुत्र था. जिसका जन्म दिवस अगस्त 2015 को मनाया गया था. लेकिन इन जल्लादों में मेरी भोली भाली बहन को रूपये के कारण मौत का घाट उतार दिया.मृतिका लक्ष्मी ने मरने से एक घंटा पूर्व अपनी बहन से की थी बातमृतिका लक्ष्मी देवी ने मरने से एक घंटा पूर्व 9:30 बजे अपनी छोटी बहन डोली से बात की थी. इस संबंध में मृतका की बहन डोली कुमारी ने बताया कि दीदी ने 9:30 बजे फोन कर हमसे कहा कि हम लखीसराय आना चाहते हैं. मुझे पूरा परिवार गाली गलोज कर रहा है और मारपीट भी करते हैं. तो हमने दीदी से कहा कि शनिवार को भाई बंटी को साहिबगंज भेज रहे हैं. आप भाई के साथ आ जाइयेगा. इतना में ही फोन कट गया. एक घंटा बाद जीजा जी कन्हाई के मोबाइल से फोन आया लेकिन कोई कुछ नहीं बोला सिर्फ रोने की आवाज आ रही थी. जब हम फोन काट कर फोन लगाये तो पता चला कि दीदी की मौत हो गयी.मेरी मां से करते थे रुपये की मांग: डोलीमृतिका की बहन डोली कुमारी ने बतायी कि मेरी दीदी के ससुराल वाले प्राय: फोन कर मेरी मां से रुपये की मांग करते रहते थे. यही कारण से मेरी दीदी को मायके नहीं आने दिया जाता था. भगवान इन हत्यारों को कभी माफ नहीं करेगा.गठित मेडिकल टीम ने किया पोस्टमार्टममृतिका लक्ष्मी देवी के शव का पोस्टमार्टम परिजनों के अनुरोध पर डीएस के आदेश पर गठित तीन डॉक्टर डॉ रोशन खालको, डॉ एन सांगा व डॉ दिनेश मुर्मू के द्वारा किया गया.अक्सर होती थी मारपीट : शोभाफोटो नंबर 18 एसबीजी 27 हैकैप्सन : बडी बहन शोभा देवीमृतिका लक्ष्मी देवी की बडी बहन शोभा देवी ने बताया कि लक्ष्मी के ससुराल वाले बात बात में उनके साथ मारपीट करते रहते हैं. लेकिन क्या पता था कि यह लोग मेरी बहन की हत्या कर देंगे. साली के हत्यारों को सजा दिला कर रहेंगे : बाल किशोरफोटो नंबर 18 एसबीजी 29 हैकैप्सन : मृतिका का जीजा बाल किशोरमृतका लक्ष्मी देवी के देवघर में रहने वाले जीजा अधिवक्ता बाल किशोर ने कहा कि वे अपनी साली लक्ष्मी के हत्यारों को हर हाल मे सजा दिलवा कर रहेंगे. इसके लिये हमे जहां भी जना पड़े हम जायेंगे. क्योंकि इन दरिन्दों ने भोली भाली लक्ष्मी की हत्या कर दी है. उन्होने बताया कि मृतिका लक्ष्मी के दाहिने गाल, गला पर दाबने का निशान व सीने पर नाखून का दाग था. साथ ही कपड़े भी फटे हुए पाये गये. मृतिका के चेहरे व गला पर जो दाग है इससे साफ पता चलता है कि ससुराल वाले ने उसकी हत्या गला दबा कर किया है.बहुत शांत स्वभाव की थी मौसी : अमितफोटो नंबर 18 एसबीजी 28 हैकैप्सन : मृतिका की बहन बेटा अमित कुमारमृतका लक्ष्मी देवी की बहन बेटा अमित कुमार ने अपनी मौसी की शव देख फफक फफक कर रो पड़ा. उन्होंने बताया कि मेरी मौसी बहुत शांत स्वभाव की थी और मुझे बहुत मानती भी थी. नन्हें यश को गोद में ले रो रही थी शोभाजिला सदर अस्पताल में देवघर से पहुंची मृतिका लक्ष्मी देवी की बड़ी बहन शोभा देवी मृतका लक्ष्मी की 14 माह के पुत्र यश को गोद में लिये रो रही थी. शोभा कहीं जा रही थी कि दरिंदों को इस बच्चे पर भी दया नहीं आया कि मां के बिना यह नन्हां बच्चा कैसे रहेगा. मृतिका लक्ष्मी के भाई कन्हैया ने दर्ज कराया मामला, पति गिरफ्तारबनाया ससुर, सास, पति, ननद व देवर को आरोपीलक्ष्मी देवी की मौत के बाद साहिबगंज पहुंचे मृतिका के भाई कन्हाई कुमार उर्फ बंटी ने नगर थाना मेें आवेदन देकर बहन की हत्या करने का मामला दर्ज कराया. दर्ज मामले मेें बंटी कुमार ने कहा कि मेरी बहन लक्ष्मी की शादी 24 मई 2013 में कन्हाई कुमार के साथ हुआ था. हमलोगों ने कन्हाई के पिता को दान स्वरूप ढाई लाख रुपया नगद व 70 हजार का सामान दिये थे. शादी के बाद बहन ने 13 अगस्त 2014 को एक लड़के को जन्म दिया. शादी के बाद से ही ससुराल वाले मरी बहन को प्रताड़ित करता था और कहता था कि मायके से पांच लाख मांग कर लाओ जिस पर वह नकार जाती थी. दिनांक 17 दिसंबर 2015 को मेरी बहन लक्ष्मी देवी को पति कन्हाई कुमार, देवर बलराम कुमार, ससुर गोपाल दास, सास फुलवती देवी व ननर राधिका कुमारी ने षड्यंत्र कर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. क्या कहते हैं थाना प्रभारीनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मृतका के भाई के ब्यान पर थाना कांड संख्या 337/15 धारा 304बी/34 भादवि दर्ज कर पुलिस मृतिका के पति कन्हाई कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
BREAKING NEWS
??????? ???? ?? ??? ??? ??? ??? ????, ????? ????? ?? ????? ?????? ???? ?? ????? ?? ????, ??? 3 ?? ????
लक्ष्मी देवी की मौत में आया नया मोड़, मायके वालों ने लगाया ससुराल वाले पर हत्या का आरोप, पेज 3 के लिये तीन सदस्यीय मेडिकल टीम ने किया मृतिका लक्ष्मी देवी का पोस्टमार्टममृतिका लक्ष्मी के दाहिने गाल व गला पर गहरे निशान मिलाफोटो नंबर 18 एसबीजी 26,31,30 हैकैप्सन : शुक्रवार को शव को देखते मायके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement