13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ????? ???? ??? ???????

नया चेहरा होगा जिप अध्यक्ष – दिलचस्प होगा जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव- अभी से जोड़ घटाव का खेल शुरू—————प्रतिनिधि, साहिबगंजजिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव इसबार कई मायनों में दिलचस्प होगा. क्योंकि पुराने चेहरों को इस बार जनता ने नकार दिया है. सभी नये चेहरे हैं. यूं तो अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जनजाति के […]

नया चेहरा होगा जिप अध्यक्ष – दिलचस्प होगा जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव- अभी से जोड़ घटाव का खेल शुरू—————प्रतिनिधि, साहिबगंजजिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव इसबार कई मायनों में दिलचस्प होगा. क्योंकि पुराने चेहरों को इस बार जनता ने नकार दिया है. सभी नये चेहरे हैं. यूं तो अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जनजाति के सात विजयी प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे हैं. राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार 21 सदस्यीय जिला परिषद में इसबार अनुसूचित जनजाति के 11 सदस्य चुनाव जीते हैं. इनमें सात अनुसूचित जनजाति की महिला सदस्य है.इसी प्रकार मुस्लिम पांच और शेष पांच गैर आदिवासी सदस्य है. चूंकि अध्यक्ष पद इसबार अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है. लिहाजा जिला परिषद की अध्यक्ष पद पर अनुसूचित जनजाति की इन सात महिला सदस्यों में से ही किसी एक का चयन होना है. दिलचस्प बात है कि अध्यक्ष बनाने की कुंजी इसबार पांच अल्पसंख्यक समुदाय के हाथों में आ सकती है. बशर्ते वे अपनी एकजुट बनाते हुए जी फाइव बन सके. उधर, जिप अध्यक्ष को लेकर अभी से जोड़ घटाव की राजनीति शुरु हो गयी है. कई नाम अध्यक्ष पद के लिए चर्चा में है. इस बार पुराने सभी सदस्यों को जनता ने रिजेक्ट कर दिया है. इस बार नये चेहरे से ही अध्यक्ष पद का चयन होगा.जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यनिर्वाचन क्षेत्र विजेता1 साहिबगंज सुनील यादव2 मंडरो सुनती टुडू3 बोरियो एनी कलारा हांसदा4 बोरियो वरण किस्कू5 बरहेट लीली हांसदा6 बरहेट मोनिका किसकू7 बरहेट रेणुका मुर्मू8 तालझारी सिरिल मुर्मू9 राजमहल सुस्मिता देवी10 राजमहल रूबिदा बीबी11 राजमहल डोली खातून12 उधवा मुर्शीदा खातून13 उधवा फातिमा बीबी14 उधवा दामिनी मुर्मू15 उधवा अधीर मंडल16 पतना स्टेलिना बेसरा17 पतना अग्नेश बास्की18 बरहरवा जोहन मुर्मू19 बरहरवा दिनेश तुरी20 बरहरवा अशोक दास21 बरहरवा मोफक्केर हुसैन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें