बरहरवा में कब्र से शव गायब – इलाकेे में फैली सनसनी – मानव हड्डी तस्करी का हो सकता है मामला प्रतिनिधि, बरहरवाथाना क्षेत्र के झिकटिया पंचायत अंतर्गत पहाड़िया पोखर श्मशान घाट की कब्र से एक व्यक्ति का शव गायब हो गया है. इससे एक बार फिर इलाके में सनसनी फैल गयी है. 11 माह पूर्व भी ऐसी ही घटना हुई थी. दोबारा ऐसी घटना होने से लोग सकते में हैं. कौन शव गायब कर रहा है? उसकी मंशा क्या है ? इसका अब तक पता नहीं चल पाया है. शौच करने गये लोगों ने कब्र खुदा पाया घटना की जानकारी तब मिली जब गांव के कुछ लोग शमशान की ओर पोखर पटाल पर शौच को गये थे. वहां देखा कि कब्र खुदा हुआ है और शव गायब है. इसके बाद शाम तक पुलिस मामले की जानकारी जुटाने में ही व्यस्त थी. शाम में जब बरहरवा थाना प्रभारी अश्लोक सिंह से इस बाबत पूछा गया तो बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है. लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं यह काम मानव हड्डियों की तस्करी करने वालों का तो नहीं है. क्योंकि मेडिकल साइंस में मानव की मौत के 7-8 साल तक उसका कंकाल सुरक्षित रहता है. मानव की हड्डियाें का इस्तेमाल विशेष दरजे के रासायनिक खाद बनाने में किया जाता है. क्योंकि उनमें भरपूर कैल्सियम पाया जाता है. एक माह पूर्व ही गाड़ा गया था शव मिली जानकारी के मुताबिक, राजेश रविदास की मौत एक माह पूर्व हुई थी. परिजनों ने शव को पोखर पटाल में दफना दिया था. सोमवार को जिस कब्र को खोद कर शव निकाला गया है, वह कब्र राजेश रविदास की ही थी.यह से पूर्व में भी होता रहा है शव गायब जनवरी 2015 में भी झिकटिया गांव निवासी अनिल महतो, पिता लूटन महतो, योगीटोला निवासी मालती देवी (75) पति लालू साव के अलावा एक अन्य व्यक्ति का शव को कब्र से खोद कर निकाल लिया गया था. इसके 8-9 साल पूर्व भी उसी श्मशान घाट से झिकटिया गांव निवासी विद्यासागर महतो का भी शव कब्र से निकाल कर गायब कर दिया गया था. जिसका सुराग आज तक लोगों को नहीं मिल पाया है. जानकार लोगों की मानें तो मानव तस्कर गिरोह द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है और शरीर के महत्वपूर्ण अंग को निकाल कर ऊंचे दामों में बेचा जाता है.क्या कहते हैं चिकित्सकबरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कालीदास मुर्मू के मुताबिक किसी भी मनुष्य के मृत्यु के बाद उसका कंकाल कम से कम सात-आठ सालों तक सुरक्षित रहता है. मानव कंकाल में काफी मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, जिसका उपयोग रसायनिक खाद बनाने में किया जाता है. 30 नवंबरफोटो संख्या-09 व 10कैप्सन- श्मशान घाट में खोदा गया कब्र व खोदा गया क्रब को दिखाते ग्रामीण.
BREAKING NEWS
?????? ??? ???? ?? ?? ????
बरहरवा में कब्र से शव गायब – इलाकेे में फैली सनसनी – मानव हड्डी तस्करी का हो सकता है मामला प्रतिनिधि, बरहरवाथाना क्षेत्र के झिकटिया पंचायत अंतर्गत पहाड़िया पोखर श्मशान घाट की कब्र से एक व्यक्ति का शव गायब हो गया है. इससे एक बार फिर इलाके में सनसनी फैल गयी है. 11 माह पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement