संतालपरगना में दूसरे चरण में 75 फीसदी से ज्यादा मतदान 1. साहिबगंज (80 फीसदी मतदान)बरहेट प्रखंड : 75 %- सिदो कान्हू के वंजश ने बूथ नंबर 243 पर डाला वोट- तलबरिया मतदान केंद्र संख्या 250, 252, 253 व 254 के पास लहराता रहा प्रत्याशी का बैनरउधवा : 80 %- बूथ संख्या 103 में चार में तीन वार्ड प्रत्याशी का नाम बैलेट पत्र में- नहीं हुआ वार्ड सदस्य के लिये मतदान- हर बूथ पर महिलाओं की थी लंबी कतार तालझारी: 76 %- अतिसंवेदनशील बूथ संख्या 104,105 व 106 की सुरक्षा होमगार्ड के सहारे रहा- आदिवासी क्षेत्र में मतदान के लिये महिलाओं में दिखा उत्साह2. पाकुड़ (82 फीसदी मतदान)महेशपुर : 83.3 %- बूथ संख्या 178 पर बाेगस वोटिंग का विरोध, दो गुट आपस में भिड़े- बूथ संख्या 24 व 25 में उत्पात मचाने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार- पुलिस ने की तीन बाइक जब्तहिरणपुर : 79.7 %- बूथ संख्या 114 में एक घंटा तक मतदान को ग्रामीणों ने रोका – डीसी व एसपी ने दोनों प्रखंड में किया बूथों का निरीक्षण3. दुमका (72% मतदान)दुमका प्रखंड : 70%- मंत्री लोइस मरांडी ने अपने पैतृक गांव बड़तल्ली में किया मतदान- नेशनल हाईस्कूल व रामकृष्ण आश्रम हाईस्कूल में हंगामे के बीच हुआ मतदान- हिंदू मध्य विद्यालय दुधानी में शुरुआत के कुछ घंटों में मोमबत्ती की रोशनी पर हुआ मतदान मसलिया : 72%- नि:शक्त व बुजुर्ग मतदाता भी पहुंचे मतदान करने – गोड़माला बूथ में बोगस वोटिंग को लेकर हल्की नाेक-झोंक- बेलियाजोर बूथ पर लगी थी वोटरों की लगी थी लंबी लाइनरानीश्वर : 73%- बूथ नं 2, 3 व चार पर गड़बड़ी की शिकायत, दंडाधिकारी ने कराया मामला शांत- आर्ब्जवर जन्मेजय ठाकुर ने लिया विभिन्न बूथोें पर मतदान का जायजा4. गोड्डा (70 फीसदी मतदान)महगामा प्रखंड: 73 %- कई बूथों पर हुई हल्की झड़प – कई बूथों पर नहीं थी सुरक्षा व्यवस्था- महगामा दक्षिणी के बूथ संख्या 331 व 332 में हंगामा, एक घंटे तक मतदान बाधितपथरगामा : 70%- बूथ संख्या 204, 205 पर बोगस वोटिंग को लेकर वोटरों ने किया हंगामा, विरोध में एक घंटे तक मुख्य मार्ग जाम- बरहरा बूथ संख्या 193 में बोगस वोटिंग को लेकर मतदाताओं ने किया हंगामा, सूचना पर पहुंची पुलिस समझा कर शांत कराया- बिसाहा बूथ संख्या 89 व 105 पर बैलेट पेपर में गड़बड़ी की वजह से वार्ड सदस्य पद के लिये नहीं पड़े वोट. बसंतराय : 69 %- प्रखंड के सभी बूथों पर हुआ शांतिपूर्ण मतदान- पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों की भीड़ अधिक दिखी- कई बूथों पर पानी व टेंट की व्यवस्था नहीं 5. जामताड़ा (81% मतदान)जामताड़ा प्रखंड : 84.41%- चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस – बुजुर्ग भी निकले घर से, जमकर की वोटिंगनाला : 78%- कई बूथों पर महिलाओं की लगी लंबी कतार- छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा मतदान- बूथों पर थी फुल-प्रुफ सुरक्षा व्यवस्थाकुंडहित : 79.81%- अमलादही पंचायत के तिलाबाद के बूथ संख्या 91 व 92 पर 12:30 बजे तक हो चुका था 80% मतदान- युवा वर्ग में मतदान को लेकर दिखा खासा उत्साह6. देवघर (80.65 फीसदी मतदान)मधुपुर प्रखंड: 83% – फुलची बूथ में भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस का बल प्रयोग, दो का हाथ फ्रैक्चर- मतदाताओं की रही लंबी कतार, महिला मतदाताओं में उत्साह-कई जगह प्रत्याशी समर्थकों में कहासुनी करौं प्रखंड: 82.13 %- सुबह से रहा कुहासा, दस बजे के बाद दिखी मतदाताओं की भीड़- मवि करौं परिसर में धक्कामुक्की में बुजुर्ग महिला गिर कर चोटिल- डिंडाकोली मध्य विद्यालय में रहा मेला-सा नजारा, दिखी भीड़सारवां प्रखंड: 79.62%- कोयरीडीह बूथ पर दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकों में झड़प, प्रशासन ने खदेड़ा- डहुआ बूथ में भी प्रत्याशी समर्थकों में हल्की झड़पसाेनारायठाढ़ी प्रखंड: 79%- जरका वन बूथ में लगभग एक घंटा मतदान रहा बाधित- कई जगह एक बजे तक मतदान की गति धीमी, प्रेक्षक रहे परेशान
BREAKING NEWS
?????????? ??? ????? ??? ??? 75 ????? ?? ?????? ?????
संतालपरगना में दूसरे चरण में 75 फीसदी से ज्यादा मतदान 1. साहिबगंज (80 फीसदी मतदान)बरहेट प्रखंड : 75 %- सिदो कान्हू के वंजश ने बूथ नंबर 243 पर डाला वोट- तलबरिया मतदान केंद्र संख्या 250, 252, 253 व 254 के पास लहराता रहा प्रत्याशी का बैनरउधवा : 80 %- बूथ संख्या 103 में चार में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement