7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::: ???????? ???????? ?? ???? ??? ?????? ?? ?????

ओके::: पर्यावरण स्वीकृति को लेकर लोक सुनवाई का आयोजनग्रामीणों ने की पलायन रोकने की अपीलनियमत: जल छिड़काव, किसानों के लिये सिंचाई युक्त जल व खादान के चारों तरफ घेराबंदी कराने का आश्वासनराजमहल 28 नवम्बरफोटो है1- दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करते अधिकारी2- लोक सुनवाई में उपस्थित ग्रामीणप्रतिनिधि, राजमहल झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा पर्यावरण स्वीकृति […]

ओके::: पर्यावरण स्वीकृति को लेकर लोक सुनवाई का आयोजनग्रामीणों ने की पलायन रोकने की अपीलनियमत: जल छिड़काव, किसानों के लिये सिंचाई युक्त जल व खादान के चारों तरफ घेराबंदी कराने का आश्वासनराजमहल 28 नवम्बरफोटो है1- दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करते अधिकारी2- लोक सुनवाई में उपस्थित ग्रामीणप्रतिनिधि, राजमहल झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा पर्यावरण स्वीकृति हेतु राजमहल प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर बुजुर्ग डुमरी पहाड़ स्थित मेसर्स अगनेस सेलीना मंडल चाईनाक्ले एंड सिलिका सेंड माइंस में लोक सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला प्रशासन का प्रतिनिधित्व कर रहे डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरी ने की. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने कंपनी द्वारा होने वाले उत्खनन, मजदूरों को दी जाने वाली सुविधा व सामाजिक कार्यों की विस्तृत जानकारी उपस्थित अधिकारियों व ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने कंपनी चालू करने की अपील करते हुए पलायन रोकने की अधिकारियों से आग्रह किया. निदेशक श्री गिरी ने कहा कि कंपनी प्रबंधन द्वारा धूलकण के लिये नियमत: जल छिड़काव, किसानों के लिये सिंचाई युक्त जल व खादान के चारों तरफ घेराबंदी करायेंगे. कंपनी प्रबंधक एमटी राजा ने कहा कि कंपनी क्षेत्र स्थित विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिये उचित सुविधा मुहैया कराया जाएगा. साथ ही वृक्षारोपन भी किया जाएगा. मौके पर माइनिंग इंस्पेक्टर आशीष कुमार, रांची के पर्यावरण वैज्ञानिक बीके गुप्ता, दुमका के रिजनल मैनेजर सुरेश प्रसाद, बीडीओ विजय कुमार सोनी, दुर्गा मंडल, टेरेसा टुडू, देवेन्द्र ठाकुर, सुभाष दास, मो0 मारुफ, अजय दास, नारायण महतो, प्रदीप कुमार साहा, संतोष मंडल, जगदंबा सिंह, गौरव कुमार, गुलाम सरबर, अशोक चिरानियां सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें