ट्रक के धक्के से तीन मजदूर की मौत, पांच घायल यात्री वैन में सवार थे 16 मजदूरजंगीपुर जाने के क्रम में सुति थाना क्षेत्र के आहिरण-सरोता गांव में वैन का टायर हो गया पंचरपंचर बदलने के क्रम में अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े मजदूरों को ठाेकर मारकर फरार हो गया फरक्का. जिले के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के गोदाई मोड़ के पास एनएच-34 में शनिवार को एक ट्रक की चपेट में आने से तीन मजदूर की मौत व पांच मजदूर घायल हो गये. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. जानकारी के अनुसार, वैन में 16 मजदूर धान कटाई के लिए जंगीपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सुति थाना क्षेत्र के आहिरण-सरोता गांव के करीब वैन का टायर पंक्चर होने से चालक टायर बदल रहा था. क्रम में फरक्का की ओर से आ रहा तेज गति ट्रक ने वहां खड़े 7-8 मजदूरों को ठाेकर मार कर फरार हो गया. जिसमें आपेल मंडल 30 वर्ष, धनिराम मंडल 28 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं मिंटू मंडल सहित पांच अन्य घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. जहां मिंटू मंडल की स्थिति चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बहरमपुर रेफर कर दिया. परंतु बहरमपुर ले जाने के क्रम में मिंटू मंडल की भी मौत हो गयी.
BREAKING NEWS
???? ?? ????? ?? ??? ????? ?? ???, ???? ????
ट्रक के धक्के से तीन मजदूर की मौत, पांच घायल यात्री वैन में सवार थे 16 मजदूरजंगीपुर जाने के क्रम में सुति थाना क्षेत्र के आहिरण-सरोता गांव में वैन का टायर हो गया पंचरपंचर बदलने के क्रम में अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े मजदूरों को ठाेकर मारकर फरार हो गया फरक्का. जिले के रघुनाथगंज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement