7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ????? ???? ?? ?????? ???? ???? ???? 54 ???????????? ?? ?????

ओके :: चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं देने वाले 54 प्रत्याशियों को नोटिस संवाददाता, साहिबगंज पंचायत चुनाव को लेकर सेल्स टैक्स कार्यालय में जिला परिषद व पंचायत समिति के प्रत्याशियों ने खर्च का ब्यौरा नहीं दिया है. वाणिज्य कर आयुक्त सुरेश महतो ने बताया कि प्रथम चरण के संपन्न हुए चुनाव में प्रत्याशियों की सूची […]

ओके :: चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं देने वाले 54 प्रत्याशियों को नोटिस संवाददाता, साहिबगंज पंचायत चुनाव को लेकर सेल्स टैक्स कार्यालय में जिला परिषद व पंचायत समिति के प्रत्याशियों ने खर्च का ब्यौरा नहीं दिया है. वाणिज्य कर आयुक्त सुरेश महतो ने बताया कि प्रथम चरण के संपन्न हुए चुनाव में प्रत्याशियों की सूची आयकर कार्यालय को प्राप्त नहीं हुई थी. कितने अभ्यर्थी ने व्यय का ब्यौरा नहीं दिया बता पाना संभव नही है. अनुमंडल पदाधिकारी जितेन्द्र देव ने जो सूची भिजवाई है, उसमे पंचायत समिति के 52 अभ्यार्थियों ने अपना खर्च का ब्यौरा नही दिया है. इन प्रत्याशियों को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा नोटिस भेजकर जल्द से जल्द खर्च का ब्यौरा देने को कहा है. इन प्रत्याशें ने नहीं जमा किया है खच का ब्योरा अताब अंसारी, मो. अलामुद्दीन अंसारी, ओताजुल अंसारी, कालाचंद मंडल, दिलीप लाल प्रमाणिक, मो. नौशाद, प्रेमचंद्र मंडल, मकसूद आलम, शहाबुद्दीन, सफाजुद्दीन अंसारी, मो. अमीर अंसारी, जैनब खातुन, शिव नारायण साह, सुभाष ठाकुर, प्रभावती मुर्मू, मानो देवी, मीना देवी, लक्ष्मी दास, बीबी शहनाज खातुन, निर्मला हेम्ब्रम, मरांगमय हेम्ब्रम, रेबेका मुर्मू, पौलीना टुडू, रिंकी पहाड़िन, सरोजनी हांसदा, सोनी बेसरा, मीना सोरेन, रिंकी देवी, शिला मुर्मू, सरिता किस्कू, सोनी देवी, इलियास सोरेन, थोमस हांसदा, बड़का मरांडी, मुन्ना सोरेन, रसका हेम्ब्रम, आशा किस्कू, होपनमय मुर्मू, दाड़मय हेम्ब्रम, राजेश कुमार, रिता देवी, सुशील टुडू, मुकेश सिंह, पुष्पा हेम्ब्रम, सुखिता मुर्मू, सुशीला मरांडी, लील मुनी किस्कू, संचा पहाड़िया, मानवेल किस्कू, मांझी सोरेन, रतन मरांडी के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें